रिकवरी एजेंट से शादी रचाने वाली महिला के बारे में बड़ा खुलासा, पुलिस ने अब तो..

By Aslam Abbas 66 Views
2 Min Read

जमुई में पिछले दिनों पति को छोड़कर लोन रिकवरी एजेंट के साथ शादी रचाने वाली महिला का वीडियो काफी वायरल हुआ था। लेकिन पुलिस ने इस मामले में अब बड़ा खुलासा किया है। चंद्रमंडी पुलिस ने बताया कि बीते 4 फरवरी को थाना क्षेत्र के बौने गांव निवासी नकुल शर्मा की पत्नी इंदिरा कुमारी के घर से बिना किसी को बताएं लापता हो गई थी। जिसके बाद थाने में मामला दर्ज कराया गया था।

इसके बाद इंदिरा कुमारी के मायका सोनो प्रखंड के बटिया थाना क्षेत्र के कर्माटांड़ गांव में वीडीयो वायरल हुआ था और मामला काफी चर्चित हुआ था। वायरल वीडीयो में उसने लोन रिकवरी एजेंट लछुआर थाना क्षेत्र निवासी पवन यादव के साथ शादी रचा ली थी। इसके बाद दोनों फरार हो गए थे।

वहीं जमुई पुलिस लगातार तलाश में जुटी हुई थी, जिसके बाद महावीर मंदिर के पास से इंदिरा कुमारी को बरामद कर लिया गया। जबकि पवन यादव फरार है। पुलिस ने इंदिरा कुमारी का न्यायालय में बयान दर्ज कराया। बयान में उसने लोन रिकवरी एजेंट पवन यादव के साथ शादी रचाने और उसी के साथ रहने की बात कहीं। इसके बाद न्यायालय के निर्देश पर पुलिस ने लोन रिकवरी एजेंट और वर्तमान पति पवन यादव के पिता उपेंद्र यादव को बुलाकर महिला इंदिरा कुमारी को सौंप दिया।

इंदिरा कुमारी ने बताया था कि उसकी शादी करीब दो वर्ष पूर्व हुई थी। लेकिन, उसके पति शराब पीकर बेवजह मारपीट और प्रताड़ित किया करते थे। जिससे परेशान होकर उसने पवन से शादी कर ली और अब वे जीवन भर पवन के साथ ही रहेगी। इंदिरा ने अपने परिवार वालों द्वारा धमकी भी देने का आरोप लगाया है।

ये भी पढ़ें…पूर्व मंत्री बीमा भारती के घर में बड़ी चोरी, CCTV का डीवीआर भी लेकर चोर फरार

Share This Article