भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर में सोमवार को होमगार्ड बहाली के अभ्यर्थी को टाउन थाना प्रभारी रवि शंकर ने थप्पड़ जड़ दिया। युवा होमगार्ड बहाली में नवगछिया पुलिस को शामिल नहीं करने के विरोध में युवाओं के आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन के दौरान यह घटना हुई।
इस दौरान युवाओं ने नवगछिया में जीरोमाइल क्षेत्र को जाम कर दिया। आस-पास गाड़ियों की लाइन लग गई। इस दौरान पुलिस ने युवाओं पर हल्का लाठीचार्ज भी किया। युवा सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए दिखे। वहीं कुछ युवा हाइवा और जेसीबी पर भी सवार दिखे। प्रदर्शन कर रहे सूरज ने कहा, ‘होमगार्ड बहाली में नौगछिया पुलिस जिला को शामिल नहीं किया गया है। हजारों की संख्या युवा तैयारी कर रहे थे। उनके सपनों पर पानी फिर गया। क्या भागलपुर जिला के हिस्सा नवगछिया नहीं आता है?’
‘अगर आता है तो फिर नवगछिया वासियों के साथ ऐसा क्यों किया गया। हम चाहते हैं कि हमारे भी जिला को पुलिस होमगार्ड बहाली में शामिल किया जाए। ताकि युवाओं का सपना को साकार हो पाए।’ इसके पहले होमगार्ड बहाली में भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया को शामिल नहीं करने के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया था।
भागलपुर होमगार्ड वाहिनी के वरीय समादेष्टा हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, ‘गृह रक्षा वाहिनी के खुद होमगार्ड के लिए बिहार में 15 हजार पदों के 27 मार्च से अप्लाई किया जा रहा है। लास्ट डेट 16 अप्रैल 2025 तक है।’ ‘इसमें अरवल, बगहा और नवगछिया के लिए गृह रक्षा वाहिनी और अग्निशमन सेवा बिहार के द्वारा कोई वैकेंसी नहीं दी गई है। इसलिए इन जिलों में रजिस्ट्रेशन नहीं किया जा रहा है।’
‘विभाग द्वारा अरवल, बगहा और नवगछिया के लिए रिक्त निकाले जाने पर इन जिलों के लिए पंजीयन कराया जाएगा।’ हरेंद्र कुमार कहा, ‘नवगछिया पुलिस जिला को होमगार्ड बहाली में शामिल नहीं किया गया है। इसके कारण स्थानीय युवाओं में नाराजगी है। पंजीकरण प्रक्रिया में भाग लेने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित तारीख के अंदर आवेदन करना होगा।’
होमगार्ड अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज,दरोगा ने एक अभ्यर्थी को जड़ा थप्पड़ बहाली में नवगछिया को शामिल न करने से युवाओं में नाराजगी
