झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, एसआई समेत 4 घायल बच्चों के विवाद से बढ़ा मामला, लोगों ने चलाए ईंट-पत्थर

By Team Live Bihar 25 Views
2 Min Read

भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर जिले के अंतीचक थाना क्षेत्र के कसडी गांव में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस टीम पर लोगों ने पथराव कर दिया। इस घटना में सब इंस्पेक्टर सहित तीन सिपाही और एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए। हमलावरों ने पुलिस वाहन पर भी पत्थरबाजी की, जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।
जानकारी के मुताबिक, बीती शाम करीब 7 बजे गांव में बच्चों के बीच विवाद हुआ, जो देखते ही देखते बढ़ गया और दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही पहले बच्चों ने गिट्टी-पत्थर फेंकना शुरू कर दिया, फिर स्थानीय लोगों ने भी ईंट-पत्थरों से हमला कर दिया। इस हमले में एसआई समेत तीन सिपाही और एक चौकीदार घायल हो गए।
हमले की सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सभी घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए कहलगांव अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
अंतीचक थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि तैनात मजिस्ट्रेट संजीव चौधरी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। पुलिस अपराधियों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। उन्होंने स्पष्ट किया कि कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article