लाइव बिहार: लोजपा संस्थापक और पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई है. विपक्ष यह सीट लोजपा को देने की वकालत कर रहा है. वहीं इसके लिए रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान की दावेदारी की चर्चा भी हो रही थी. इस बीच लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान ने साफ किया कि मेरी मां राजनीति में नहीं आना चाहती है.
“बीजेपी ने जिसे भी खाली हुई राज्यसभा सीट दी है. उससे हमें कोई शिकायत नहीं है. सुशील मोदी को हमारी तरफ से शुभकामनाएं हैं. हम उन्हें समर्थन देंगे.”
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट के लिए बीजेपी ने बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं विपक्ष लगातार लोजपा को यह सीट देने की बात कह रहा है.
चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में किसानों की क्या हालत है, इस मामले पर उन्हें जवाब देना चाहिए. किसान आंदोलन को लेकर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जल्द ही किसानों से बात करेगी और समस्या का समाधान होगा.
लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को जरूर कुछ समस्याएं हैं तभी वे सड़क पर उतरकर आंदोलन कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर प्लेटफॉर्म पर किसानों को लेकर बात करते रहे हैं. इस मामले में भी केंद्र ने संज्ञान लिया है. किसानों की समस्या का समाधान जरूर किया जाएगा.
आठ अक्टूबर को केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्री रामविलास पासवान का निधन हो गया था. वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. दिल्ली के एक हॉस्पिटल में उनकी हार्ट सर्जरी कराई गई थी, लेकिन वह फेल हो गया था. वह साल 2019 में बिहार से राज्यसभा की सीट पर निर्विरोध चुने गए थे. जिस सीट के लिए उप चुनाव हो रहा है उसका कार्यकाल 2 अप्रैल 2024 तक का है.