बिहारशरीफ में पदस्थापित दारोगा की ब्रेन हेमरेज से मौत, परिजनों में मचा कोहराम

By Team Live Bihar 86 Views
1 Min Read

नालंदा जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बिहारशरीफ पुलिस केंद्र में पदस्थापित एक दारोगा की ब्रेन हैमरेज से मौत हो गई. मृतक की पहचान बक्सर जिले के निवासी दारोगा तेज नारायण राय के रूप में की गई है.

पुलिस मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जयगोविंद सिंह यादव ने बताया कि आज वे बाथरूम में स्नान करने गए और अचानक गिर गए. बाद में साथियों ने उन्हें इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

साथी की मौत की खबर मिलते ही पूरे संघ में शोक का माहौल है. परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई जिसके बाद से माहौल गमगीन हो गया है. परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

Share This Article