चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की तारीखों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया. चुनाव आयोग ने बिहार में तीन चरणों में चुनाव कराने का फैसला किया है. इसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गयी है. बावजूद इसके आचार संहिता के नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. सड़कों और चौराहों पर अभी- तक नेताओं के पोस्टर और बैनर लगे हुए हैं. चुनाव की तारीखों के ऐलान के कई घंटे बीत जाने के बाद भी लखीसराय नगर निगम अभी तक सोई हुई है.
लखीसराय शहर में अभी भी सड़कों और चौराहों पर विभन्न दलों के नेताओं के पोस्टर लगे हुए हैं. कुछ पोस्टर तो देखने से ऐसे लग रहे हैं कि उन्हें एक- दो दिन पहले ही लगाया गया है. इन पोस्टरों पर स्थानीय नेताओं के साथ-साथ कई बड़े-बड़े नेताओं की भी फोटो छपी हुई हैं.
इस पोस्टर में कुमारी बबीता नजर आ रही हैं. वे बीजेपी पार्टी की नेता हैं. उनके पोस्टर पर पीएम मोदी से लेकर अमित शाह तक की तस्वीरें छपी हुई हैं. खास बात यह है कि कुमारी बबीता खुद अधिवक्ता भी हैं. इसके बावजूद भी अचार संहिता लगने के बाद उन्होंने पोस्टर्स हटाने के लिए खुद नगर निगम को ध्यान दिलाना उचित नहीं समझा.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने तारीखों का ऐलान करते हुए कहा था कि कोरोना काल में यह पहला चुनाव है. बिहार में पहले फेज में 16 जिलों के 71 विधानसभा सीटों पर 28 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. दूसरे फेज में 17 जिलों के 94 विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और अंतिम चरण यानी तीसरे चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा सीटों पर 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. 10 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. वहीं, इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि महागठबंधन के कई नेतओं की फोटो छपी हुई हैं.