पटनाः गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर को पुलिस ने हिरासत में लिया। प्रशांत किशोर को 4 बजे जबरन गिरफ्तार किया गया। इस दौरान प्रशांत किशोर के साथ पुलिस बदतमिजी भी की है। इस पूरे मामले को लेकर प्रशांत किशोर की टीम का कहना है कि पिछले पांच दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को 4 बजे जबरन हिरासत में लिया गया।
जनसुराज का दावा है कि इस दौरान प्रशांत किशोर को पुलिस ने थप्पड़ भी जड़ा। इसके बाद उन्हें एंबुलेंस में बिठाकर अज्ञात जगह पर ले गई। दूसरी ओर उन्होंने इलाज कराने से इंकार कर दिया और अनशन जारी रखन की बात कही।
इसके साथ ही जनसुराज के एक्स हैंडल से आरोप लगाते हुए लिखा, ‘नीतीश कुमार की कायरता देखिए, उनकी पुलिस ने पिछले 5 दिनों से ध्वस्त शिक्षा और भ्रष्ट परीक्षा के खिलाफ आमरण अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को रात 4 बजे जबरन हिरासत में लिया। साथ में बैठे हजारों युवाओं को अज्ञात जगह पर ले गई।’ जबकि प्रशांत किशोर को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उनके समर्थकों ने हंगामा किया है। सड़कों पर समर्थकों के हंगामे का वीडियो आया है जो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि प्रशांत किशोर 2 जनवरी की शाम से पटना के गांधी मैदान में बापू की प्रतिमा के पास आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनके इस अनशन को जिला प्रशासन ने गैरकानूनी बताया है। पीके की मांगों में BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में हुई अनियमितता और भ्रष्टाचार की उच्चस्तरीय जांच और री-एग्जाम, साल 2015 में सात निश्चय के तहत किए गए वादे के तहत 18 से 35 साल के बेरोजगार युवा को बेरोजगारी भत्ता देने और पिछले 10 सालों में प्रतियोगी परीक्षाओं में हुई अनियमितता और पेपर लीक की जांच और दोषियों पर की गई कार्रवाई पर श्वेत पत्र जारी किया जाना शामिल है।
ये भी पढ़ें…14 जनवरी के बाद बिहार में होगा उलटफेर! CM नीतीश को ऑफर देने के बाद लालू यादव की बड़ी बैठक