महाशिवरात्रि पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियां शुरू

2 Min Read
किशनगंज ख़बर

किशनगंज: किशनगंज के ठाकुरगंज प्रखंड में महाशिवरात्रि पर लगने वाले ऐतिहासिक मेले की तैयारियां शुरू हो गई हैं। ब्रिटिश काल से लगने वाला यह मेला बंदर झूला ग्राम पंचायत के कद्दू विटा में 19 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल कैंप के सामने लगता है। यह मेला पीढ़ियों से परंपरागत रूप से आयोजित किया जाता रहा है।

मेला कमेटी के सदस्यों ने बताया कि यहां भगवान शिव के मंदिर में जलाभिषेक के लिए विभिन्न क्षेत्रों से श्रद्धालु आते हैं। नेपाल सीमा से लगे होने के कारण पड़ोसी देश से भी बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। मेले में श्रद्धालु पूजा-अर्चना के साथ खरीदारी का भी आनंद लेते हैं।

मंदिर के पुजारी और स्थानीय आयोजकों ने बताया कि हर साल मेले में भीड़ बढ़ती जा रही है। आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाता है। स्थानीय पुलिस और एसएसबी जवान कानून व्यवस्था की निगरानी करते हैं।

इस दौरान आयोजकों ने लोगों से शांतिपूर्वक मेले का आनंद लेने और एक-दूसरे का ख्याल रखने की अपील की है। दूर-दराज और स्थानीय व्यापारियों ने भी अपनी दुकान लगाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बता दें कि कद्दू बिट्टा में लगने वाला यह मेला जिले का सबसे बड़ा मेला होता है।

Share This Article