पंचायत चुनाव कराने की तैयारी तेज, 12 जनवरी तक वार्डवार मतदाता सूची का होगा प्रकाशन

By Team Live Bihar 184 Views
1 Min Read

बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब पंचायत चुनाव कराने की तैयारी तेजी के साथ हो रही है. इसको लेकर चुनाव आयोग तेजी से काम कर रहा है. 

वार्डवार मतदाता सूची 12 जनवरी तक तैयार हो जाएगी. इसको लेकर 13 से 18 जनवरी  के बीच प्रारूप मतदाता सूची की छपाई और 19 को मतदाता सूची का प्रकाशन होगा. इसको लेकर चुनाव आयोग ने 12 जनवरी तक 2021 तक समय तय किया है. 

इसको लेकर आयोग ने शनिवार को सभी 38 जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ बैठक की और वार्डवार मतदाता सूची के सॉफ्ट प्रति तैयार करने की जानकारी दी गयी. सभी के साथ चुनाव की तैयारी को लेकर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए बैठक हुई. इस दौरान यह भी चर्चा की गई कि कैसे कम समय में चुनाव कराया जा सके. 

Share This Article