पटनाः राजधानी के मोइनुल हक स्टेडियम में इस सत्र का पांचवा रणजी मैच बिहार और आंध्रप्रदेश के बीच 2 फरवरी से खेला जाएगा। इस मैच के लिए बिहार क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गई है। इस मैच में बेहतर प्रदर्शन के लिए दोनों टीमों ने जमकर पसीना बहाया। दोनों ही टीमों ने सुबह के सत्र में ही मोइनुल-हक स्टेडियम में प्रैक्टिस किया।
इस मैच के सफल और सुगम संचालन के लिए बीसीसीआई से मैच रेफरी राजीब देब बर्मा, अंपायर अनमोल शारदा और भावेश पटेल, ऑनलाइन स्कोरर उत्पल कान्त, मैनुअल स्कोरर अंशु किरण, सिनीयर विडियो एनालिस्ट संजय कुमार के साथ सहायक विडियो एनालिस्ट ए.के चन्दन को प्रतिनियुक्त किया गया है, जबकि बीसीए की ओर से ए.सी.एल यू अजीत कुमार पांडे और सहायक अंपायर अमित वर्मा को प्रतिनियुक्त किया गया है।
बिहार की टीम इस प्रकार है: आशुतोष अमन (कप्तान), सकिबुल गनी (उप- कप्तान), बिपिन सौरभ (विकेटकीपर), बाबुल कुमार, सचिन कुमार सिंह, राघवेंद्र प्रताप, हिमांशु सिंह, रवि शंकर, ऋषभ राज, पीयूष कुमार सिंह, नवाज़ खान, विपुल कृष्णा, बलजीत सिंह बिहारी, सरमन निग्रोध, वीर प्रताप सिंह, यशपाल यादव, बासुकीनाथ मिश्रा, विकाश कुमार – हेड कोच, प्रमोद कुमार – कोच, संजय कुमार-सहायक कोच, हेमेन्दु सिंह –फिजियो, गोपाल कुमार– ट्रेनर और नन्दन कुमार सिंह को टीम का मैनेजर बनाया गया है।
आंध्रप्रदेश की टीम इस प्रकार है: रिकी भुई-कप्तान, एस के राशीद-उपकप्तान, प्रशांत कुमार, हनुमाबिहारी, के वी साइकान्त, शोएब मो खान, गिरिनाथ रेड्डी, जी मनीष, सी आर ज्ञानेश्वर, नितीश रेड्डी, अस्वीन हेब्बर, ललित मोहन, वाई पृथ्वीराज, महीप कुमार, के एन पृथ्वीराज, एस राजू, यू एम एस गिरिनाथ, करण शिंदे। निर्मल कुमार हेड कोच, एल एन प्रसाद रेड्डी- बैटिंग कोच, पी विजय कुमार-बौलिंग कोच, एन श्रीनिवास- फील्डिंग कोच, श्रीनिवासा राव-फिजीओ, जे टी यादव- ट्रेनर, रत्ना कुमार-ट्रेनर।