प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की जदयू सांसदों से मुलाकात: पीएम ने सोशल मीडिया पर मुलाकात की दी जानकारी

By Team Live Bihar 69 Views
2 Min Read

पटना, संवाददाता। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के प्रमुख घटक दल जदयू के सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को मुलाकात की और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व की सराहना की। इस मुलाकात के दौरान जदयू के सांसद काफी प्रसन्न मुद्रा में दिखे, वहीं पीएम मोदी ने भी सभी का कुशलक्षेम पूछा। जदयू सांसदों से हुई मुलाकात के बारे में पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि जदयू सांसदों के साथ बैठक बहुत अच्छी रही। हमारी पार्टियों का साथ मिलकर काम करने और बिहार में खराब शासन, भ्रष्टाचार और अपराधीकरण के खिलाफ संघर्ष करने का लंबा इतिहास रहा है।

पीएम मोदी अपने पोस्ट में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का तारीफ करते हुए लिखा कि,’ नीतीश कुमार जी के नेतृत्व ने बिहार को विकास के पथ पर अग्रसर किया है। हम सुशासन के लिए मिलकर काम करते रहेंगे।’’ बता दें कि लोकसभा में 12 सांसदों के साथ जदयू भाजपा की दूसरी सबसे बड़ी सहयोगी पार्टी ह। इससे पहले पीएम मोदी ने बुधवार को तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के सांसदों से मुलाकात की थी। लोकसभा में तेदेपा के 16 सांसद हैं और वह भाजपा की सबसे बड़ी सहयोगी है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में तेदेपा और जदयू के दो-दो सदस्य हैं। उल्लेखनीय है कि 18 वीं लोकसभा का पहला सत्र अभी जारी है। पीएम मोदी सहित देश के सभी 543 सांसदों ने अपने पद का शपथ ग्रहण कर लिया है। वहीं सदन में आज राष्ट्रपति का अभिभाषण भी हुआ। केंद्र में मौजूदा एनडीए की सरकार बनाने में जदयू की अहम भूमिका रही है। वहीं लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने बिहार में 30 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज किया है। जिसमें भाजपा ने 12, जदयू ने 12, लोजपा(रा) 5 और हम पार्टी ने 1 सीट पर जीत दर्ज किया है।

Share This Article