पटनाः बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों से नेताओं का आने-जाने का सिलसिला शुरु हो गया है। इसी कड़ी में आरजेडी को बड़ा झटका लगा है। आरजेडी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व सांसद पीतांबर पासवान की बहू प्रीति राज सोनी ने गुरुवार को बीजेपी का दामन थाम लिया। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने पार्टी की सदस्यता दिलाई।
पटना स्थित बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ भेंटकर प्रीति राज का स्वागत किया। दिलीप जायसवाल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा, “राजद के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद पीतांबर पासवान जी की पुत्रवधू श्रीमती प्रीति राज सोनी जी को आज भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई और उनका भाजपा परिवार में हार्दिक स्वागत किया।
भारतीय जनता पार्टी सदैव जनता के कल्याण और राष्ट्र के विकास को समर्पित रही है। भाजपा परिवार से जुड़कर आप भी राष्ट्र और बिहार के विकास में अपना बहुमूल्य योगदान देंगी, यही आशा है।
ये भी पढ़ें…प्रपंचवटी से राहुल गाँधी कांग्रेस को सत्ता में लाने का दिवा स्वप्न