भागलपुर, संवाददाता
भागलपुर जिला के स्थापना दिवस पर टाउन हाल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुबह 11 बजे से दीप प्रज्वलन के बाद समारोह की शुरुआत हुई। इस मौके पर सांसद अजय मंडल, डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी, डीडीसी प्रदीप कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदयकांत, मेयर डॉ. वसुंधरा लाल, डिप्टी मेयर डॉ. सलाउद्दीन मौजूद रहे।
कार्यक्रम में फोटोग्राफी प्रदर्शनी लगाई गई। स्थानीय कलाकारों ने पारंपरिक नृत्य और गीत प्रस्तुत किए। लोक नाट्य के माध्यम से भागलपुर की सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया गया। कला संस्कृति एवं युवा विभाग की ओर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
मुख्य अतिथि ने प्रतिभावान छात्रों और समाज सेवियों को सम्मानित किया गया। सैकड़ों की संख्या में शहरवासी इस आयोजन में शामिल हुए। अधिकारियों ने भागलपुर की गौरवशाली गाथा पर चर्चा की। समारोह में भागलपुर के इतिहास और विकास यात्रा को भी प्रदर्शित किया
भागलपुर स्थापना दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन
