भागलपुर, संवाददाता
पंजाब में बिहारी छात्रों पर हो रहे हमले को लेकर भागलपुर में पंजाब सरकार का पुतला दहन किया गया। स्टेशन चौक पर राष्ट्रीय लोक मोर्चा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान सिंह का पुतला दहन कर विरोध जताया। पार्टी ने कहा कि बिहारी छात्रों पर किसी भी सूरत में हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान आरएलएम ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिहार सरकार से मांग की कि पंजाब में रह रहे बिहार के छात्र-छात्राओं को सुरक्षा दी जाए। पंजाब में छात्र-छात्राओं पर हमला न हो,बिहार सरकार इसे सुनिश्चित करे ।
इस मौके के पूर्व भी छात्रों ने वीडियो जारी कर कई बार सरकार से सुरक्षा की मांग की है। लेकिन पंजाब में हुई घटना ने बिहार सरकार की भी भौंहें टेढ़ी कर दी है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने इस मामले पर गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि बिहारी छात्रों पर हमला बिहार सरकार कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। पंजाब सरकार बिहारियों को सुरक्षा मुहैया कराए। उन्होंने कहा की पंजाब में बिहार के छात्रों पर हुआ हमला उनके टैलेंट पर चोट है जो पंजाब सरकार की कमजोरी को उजागर करता है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार ने अपनी संवेदनाओं से पंजाब सरकार को अवगत कराया है और छात्रों की सुरक्षा पंजाब सरकार का नैतिक दायित्व भी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार इस घटना पर नजर रखे हुए है और छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कराई जा रही है।
पंजाब में बिहारियों पर हमले का विरोध, बिहार के छात्रों की सुरक्षा की मांगआरएलएम कार्यकर्ताओं ने पंजाब सरकार का फूंका पुतला
