जमुई: जमुई में बांग्लादेश में लगातार हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार और धार्मिक स्थल को खंडित किए जाने के विरोध में जमुई हिंदू स्वाभिमान मोर्चा ने एक बैठक का आयोजन किया जिसमे हिंदी स्वाभिमान मोर्चा के जिले भर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे हिंदू स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष नीतीश साह ने कहा कि बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन के बाद लगातार हिंदुओं का विरोध किया जा रहा है। हिंदुओं के ऊपर अत्याचार करते हुए हिंदुओं के धार्मिक स्थल को खंडित किया जा रहा है।
इसके विरोध में हिंदू स्वाभिमान मोर्चा द्वारा पूरे जिले के सभी प्रखंडों में बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पुतला दहन करते हुए विरोध प्रदर्शन करेगा। नीतीश साह ने आगे बताया कि जिलेभर के कार्यकर्ता पूरे सप्ताह इस रविवार से अगले रविवार तक जिले के अलग-अलग प्रखंडों में जाकर बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे।
खुशबू पांडे ने कहा कि बांग्लादेश की हालत कितनी खराब है कि जब वहां की प्रधानमंत्री को देश छोड़कर भारत आना पड़ा तो आप यह समझ सकते हैं कि वहां पर हिंदुओं की स्थिति क्या होगी।
सरकार ने एनआरसी, सीएए पूरे देश में लागू कर दिया है तो भारत सरकार क्यों नहीं इसी कानून के तहत बांग्लादेश में मौजूद हिंदू भाई बहनों को भारत बुलाकर उनको शरण दिये जाने की पहल करती है ? हम भारत सरकार से उम्मीद करते हैं कि पूरे विश्व में कहीं भी हिंदू संकट में हूं उनको अभिलंब भारत बुलाकर शरण देना चाहिए। इसी बात को लेकर जमुई जिले में हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के द्वारा विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है।