- Advertisement -

पटना: लोकसभा में भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर के द्वारा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को केंद्रित कर उनकी जाति पर सवाल उठाए जाने को लेकर सियासी बवाल मचा हुआ है। वहीं इसको लेकर मचे सियासी बवाल के बीच बिहार भाजपा के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने बुधवार को कहा कि राहुल गांधी को अपनी जाति और धर्म बता कर जनता का भ्रम दूर करना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरे देश को जात-पात में बांटने का प्रयास करने वाले राहुल गांधी को अपने वंशावली के बारे में भी बताना चाहिए।

अरविंद सिंह ने कहा कि स्वर्गीय फिरोज गांधी (पारसी) और स्वर्गीय इंदिरा गांधी जी के पुत्र की जाति धर्म क्या है..? स्वर्गीय राजीव गांधी और सोनिया गांधी जी के पुत्र और पुत्री की जाति धर्म क्या है..? उन्होंने कहा कि पूरे देश की जनता जानना चाहती है कि सभी की जाति और धर्म पूछने वाले कांग्रेस पार्टी के नेता देश में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को अपने वंशावली में अपने परदादा परदादी, दादा-दादी, अपने माता-पिता और अपनी जाति और धर्म बता करके इस देश के जनता का भ्रम को दूर करना चाहिए। इसके पहले राजद सांसद मनोज झा ने कहा था कि क्या हम जाति जनगणना पर संसद के दोनों सदनों में ‘दीर्घकालिक चर्चा’ कर सकते हैं? यह समझने और देखने में बहुत मददगार होगा कि सामाजिक न्याय के इस महत्वपूर्ण मील के पत्थर पर कौन कहां खड़ा है? प्रधानमंत्री मोदी से अपील है कि इनकार और धोखे का सहारा न लें।

वहीं अनुराग ठाकुर के पोस्ट को पीएम मोदी द्वारा ट्वीट करने पर उन्होंने कहा कि भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा, टोंटी तोड़ लेगा, बिजली काट देगा के का भ्रम फैलाने के बाद भी भाजपा को 240सीटें ही आई। उम्मीद थी कि हमारे प्रधानमंत्री 2024 के जनादेश का संदेश समझेंगे। लेकिन उन्होंने हम सभी को गलत साबित कर दिया…लगता है कि वे बहुत खराब शिक्षार्थी हैं।

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here