मुजफ्फरपुर, संवाददाता
मुजफ्फरपुर जिले में पुलिस वसूली का खेल अब संगठित रैकेट का रूप ले चुका है। सड़क पर वर्दी कानून के रखवाले से ज्यादा ‘उगाही एजेंट’ की भूमिका में नजर आ रही है। नया मामला सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर चौक का है, जहां वायरल वीडियो में एक सिपाही भूसा लदी पिकअप वैन से वसूली करता दिख रहा है। इससे पहले ब्रह्मपुरा और चांदनी चौक जैसे इलाकों में भी इसी तरह की वसूली का भंडाफोड़ हुआ था। स्थानीय लोगों के अनुसार, वसूली एक-दो सिपाहियों का खेल नहीं, बल्कि पूरी तरह से संगठित पुलिस रैकेट है, जिसमें निचले स्तर से लेकर आला अफसरों तक की मिलीभगत हो सकती है।
रात 11 बजे से सुबह 4 बजे तक चलने वाले इस खेल में सदर थाना के भगवानपुर चौक और ब्रह्मपुरा थाना के चांदनी चौक एक ही कॉरिडोर से जुड़े हैं। इस अवधि में रोज भूसा, सब्जी व अन्य सामान लदे 1200 से अधिक पिकअप वैन व ट्रक शहर में प्रवेश करते हैं या गुजरते हैं। चालकों के अनुसार, हर ट्रक या पिकअप वैन से औसतन 100 से 150 रुपए तक वसूले जाते हैं। फिक्स रेट है, अगर न्यूनतम 150 रुपए प्रति वाहन की दर से गणना करें, तब भी रोज करीब 1.80 लाख रुपए की अवैध वसूली होती है। यह आंकड़ा महीने में लगभग 54 लाख रुपए और सालाना 6.48 करोड़ रुपए तक पहुंचता है।
सदर पुलिस के वायरल वीडियो में दिख रहा है कि सदर थाना से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पुलिस की गश्ती गाड़ी खड़ी थी। गाड़ी में एक अधिकारी और दो सिपाही मौजूद थे। तभी एक भूसा लदी पिकअप वहां पहुंचती है। एक सिपाही टॉर्च से इशारा करता है। गाड़ी रुकती है, सिपाही उसके पास जाता है। दोनों के बीच क्या बात होती है, यह तो पता नहीं चलता। हालांकि, कुछ ही सेकंड में लेन-देन कर मामला सुलझ जाता है। पूरा वाक्या अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
लगातार हो रही इन घटनाओं ने जिला पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस पर आम जनता की सुरक्षा और कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी है, लेकिन अब वही वर्दी सड़क पर खड़ी होकर अवैध वसूली करती है। ये कोई नया मामला नहीं है, बल्कि इससे पहले भी जिले में कई थानों की पुलिस का वसूली करते वीडियो सामने आया चुका है। इस सिलसिले में सिटी एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा, ‘वायरल वीडियो के बारे में जानकारी मिली है। थानेदार से इस बारे में जानकारी ली जाएगी। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।’
वसूली की वजह से मुजफ्फरपुर पुलिस पर उठ रहे हैं सवाल थाने से 50 मीटर की दूरी पर करती है वसूली, सदर पुलिस का वीडियो वायरल
