बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी की ओर से गुरूवार को पार्टी का मेनिफेस्टो जारी कर दिया गया. बीजेपी की ओर से कई बड़े वादे किये गए हैं. लेकिन सबसे ज्यादा इस बात की चर्चा है कि भाजपा ने पूरे बिहार में फ्री में कोरोना की वैक्सीन बांटने का एलान किया है. जिसे लेकर अब विवाद शुरू हो गया है. बीजेपी के इस मुद्दे को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत की गई है.
एक्टिविस्ट साकेत गोखले ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ इलेक्शन कमीशन में शिकायत की है. साकेत गोखले की शिकायत में यह बात कही गई है कि बीजेपी का वैक्सीन उपलब्ध कराने का दावा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार की शक्तियों का दुरुपयोग है.
भाजपा ने कहा है कि सत्ता में आने पर वो सभी बिहारवासियों के लिए कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण मुफ्त में कराया जायेगा. लेकिन अब यह मामला चुनाव आयोग तक चला गया है. शिकायत में कहा गया है कि ये किसी बीजेपी नेता नहीं बल्कि देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा किया गया ऐलान है. कोरोना के कारण देश के हर राज्य को नुकसान हुआ है और बिहार की तरह ही हर राज्य के लोग इससे प्रभावित हैं. ऐसे में चुनाव आयोग को इस ओर तुरंत एक्शन लेना चाहिए.