राबड़ी देवी ने CM पर साधा निशाना, कहा- नीतीश कुमार बन गए हैं कुतर्कों के योद्धा, उनमें नहीं बची है लोकलाज

By Team Live Bihar 78 Views
2 Min Read

बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने शनिवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार पर हमला बोला है. राबड़ी ने ट्वीट कर सीएम नीतीश द्वारा सदन में दिए गए उस बयान पर निशाना साधा है, जिसमें उन्होंने तेजस्वी को फटकार लगाते हुए पूछा था कि विधानसभा चुनाव 2015 के बाद तुमको डिप्टी सीएम किसने बनाया? राबड़ी ने कहा है कि नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं, उनमें लोकलाज नहीं बची है.

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर लिखा, ” नीतीश कुमार कुतर्कों के योद्धा बन गए हैं. कह रहे तेजस्वी को उपमुख्यमंत्री बनाया. इनमें लोकलाज बची ही नहीं. बताइए सबसे बड़ी पार्टी और 80 विधायकों के नेता को उपमुख्यमंत्री बना नीतीश ने कौन सा अहसान कर दिया? शुक्रगुज़ार आपको लालू जी का होना चाहिए जो आपको राजनीतिक जीवनदान प्रदान किया.”

बता दें कि कल सदन में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और सीएम नीतीश के बीच हुई बात विवाद को लेकर भी राबड़ी ने मुख्यमंत्री पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री 15 साल से एक ही भाषण दे रहे हैं. हमलोग लगातार सुन रहे हैं. वो 24 घंटा काम करते हैं, इसलिए पगला गए हैं. पागल हो गए हैं, इसलिए गुस्सा हो रहे हैं. उनको कौन जानता था देश में? हमलोगों को 75 सीट आया, उनको 43 आया. जनता ने हमारा साथ दिया है, उनको लात मारा है. सत्ता हमलोग का था, लेकिन हमलोगों से छीना गया है.

Share This Article