पटना डेस्कः तेलंगाना के बीजेपी विधायक ने बिहारियों को लेकर विवादित बयान दिया है। भाजपा विधायक रघुनंदन राव ने कहा कि मुख्यमंत्री केसीआर तेलंगाना में बिहारी राज चलाना चाहते हैं। वो यहां बिहार का गुंडाराज चलाना चाहते हैं। यहां के अधिकारियों पर भी भरोसा नहीं करते हैं। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केसीआर को अपने राज्य के पुलिस पर भरोसा नहीं है। तभी तो बिहार के कई आईपीएस को उन्होंने तेलंगाना पुलिस को कंट्रोल करने के लिए लगा दिया है। महत्वपूर्ण जगहों पर सिर्फ बिहारी अधिकारियों को तैनात किया गया है। तेलंगाना के डीजीपी अंजनी कुमार बिहार के बेगूसराय के हैं।
बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अंजनी कुमार वर्तमान में तेलंगाना के डीजीपी हैं। उन्होंने जनवरी में पदभार लिया था। तब वे सीएम केसीआर से मिलने पहुंचे थे। अंजनी कुमार बिहार के अरवल के कोई भूपत गांव के मूल निवासी हैं।तेलंगाना से डुब्बक सीट से भाजपा के विधायक रघुनंदन राव ने कहा है कि तेलंगाना राज्य की पुलिस को कंट्रोल करने वाले सभी महत्वपूर्ण पदों पर बिहार के IPS अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है। कहीं भी तेलंगाना के IPS नहीं हैं। बीजेपी विधायक ने आगे कहा कि तेलंगाना में बिहार राज यानी कि गुंडाराज लाने की कोशिश की जा रही है।
बीजेपी विधायक रघुनंदन राव ने विवादित बयान देते हुए कहा कि तेलंगाना की जनता के स्वाभिमान के लिए तेलंगाना की स्थापना की गई थी। लेकिन 8 साल बाद भी तेलंगाना के IPS को महत्वपूर्ण स्थानों पर पोस्टिंग नहीं दी गई है। रघुनंदन राव ने मुख्यमंत्री KCR पर तेलंगाना के IPS अधिकारियों से भेदभाव करने का आरोप लगाया है।