JEE-NEET की परीक्षा पर राहुल बोले- देश का भविष्य खतरे में डाल रही मोदी सरकार

By sumit rawat 59 Views
2 Min Read
Rahul Gandhi

JEE-NEET की परीक्षा को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल ने कहा कि कोरोना संकट के समय में JEE-NEET परीक्षा के आयोजन कर छात्रों के स्वास्थ्य को खतरे में डालने का काम कर रही है.

राहुल गांधी ने कहा कि सत्ता के अहंकार में मोदी सरकार छात्रों की चिंताओं की अनदेखी कर रही है. सरकार की यह जबरदस्ती देश का भविष्य खतरे में डाल रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को रोजगार दीजिए, खाली नारे नहीं.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा कि मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है. अहंकार उन्हें जेईई-एनईईटी उम्मीदवारों की वास्तविक चिंताओं के साथ-साथ एसएससी और अन्य परीक्षा देने वालों की मांगों की अनदेखी कर रहा है.

इस दौरान राहुल ने केंद्र पर युवाओं के लिए नौकरी की व्यवस्था करने को भी कहा. उन्होंने कहा कि वादों और घोषणाएं करने से काम नहीं चलेगा. वास्तविकता में हालात तब बदलेंगे जब इन युवाओं के पास रोजगार होगा.

रोजगार के मुद्दे पर राहुल गांधी ने पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने थे, उन्होंने देश के युवाओं से हर साल 2 करोड़ रोजगार देने का वादा किया. बहुत बड़ा सपना दिया लेकिन वादा नहीं निभाया.

राहुल ने कहा कि मोदी के वादे की सच्चाई यह निकली कि 14 करोड़ लोगों को मोदी सरकार की गलत नीतियों ने बेरोजगार बना दिया. आखिर ये क्यों हुआ? नोटबंदी, गलत जीएसटी और फिर लॉकडॉउन… इन तीन कदमों ने हिंदुस्तान के आर्थिक ढांचे को खत्म कर दिया है. और अब सच्चाई यह है कि हिंदुस्तान अपने युवाओं का रोजगार नहीं दे सकता है.

हिन्दुस्थान समाचार/आकाश

Share This Article