BPSC अभ्यर्थियों से मुलाकात के बाद राबड़ी आवास पहुंचे राहुल गांधी, परिवार के लोगों के साथ..

By Aslam Abbas 278 Views
2 Min Read

पटनाः कांग्रेस नेता राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे थे। इस मौके पर कई कार्यक्रम में शामिल होने के बाद राहुल गांधी राजद सुप्रीमो लालू यादव से मिलने के लिए राबड़ी आवास पहुंचे हैं। तय समय पर राहुल राबड़ी आवास पहुंचे, जहां खाने की मेज पर लालू प्रसाद से उनकी मुलाकात हुई है।

इस मौके पर तेजस्वी यादव के साथ साथ पूरी लालू फैमिली मौजूद रही। राहुल गांधी के राबड़ी आवास पहुंचने पर लालू प्रसाद ने सबसे पहले उन्हें अपना घर दिखाया।  इस दौरान लालू राहुल गांधी को अपने गौशाला में भी ले गए और उन्हें अपनी गायों को दिखाया।

वहीं तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का बयान मोबाइल पर सुनाया, जिसमें नीतीश कुमार ने कहा था कि पहले लड़कियां कहां कपड़ा पहनती थीं। इसके बाद राहुल गांधी खाने की मेज पर पहुंचे और लालू प्रसाद के साथ खाना खाया। लालू प्रसाद ने राहुल गांधी को भोजन पर आमंत्रित किया था। खाना खाने के बाद राहुल वहां से रवाना हो गए।

इससे पहले राहुल गर्दनीबाद धरनास्थल पर पहुंचे थे, जहां उन्होंने बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की और उनसे परीक्षा से जुड़ी जानकारी ली थी। राहुल गांधी ने बीपीएससी अभ्यर्थियों से मुलाकात की थी और उनसे बातचीत कर उनकी प्रमुख मांगों को जानने की कोशिश की थी।  इससे पहले वह पार्टी दफ्तर सदाकत आश्रम पहुंचे थे। पार्टी दफ्तर पहुंचने से पहले बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में भी वह शामिल हुए थे।

ये भी पढ़ें..राहुल गांधी पटना आते ही सीधे तेजस्वी यादव से की मुलाकात, दोनों गर्मजोशी के साथा..

Share This Article