राहुल गांधी पटना आते ही सीधे तेजस्वी यादव से की मुलाकात, दोनों गर्मजोशी के साथा..

By Aslam Abbas 107 Views
2 Min Read

राहुल गांधी पटना पहुंचे ही तेजस्वी यादव से मिलने के लिए सीधे एक होटल में चले गए, जहां राजद कार्यकारिणी की बैठक हो रही है। राहुल गांधी के पहुंचने पर तेजस्वी यादव ने होटल के गेट पर उनका स्वागत किया। इसके बाद दोनों नेता साथ में तेजस्वी यादव के कमरे में चले गए।

मालूम हो कि राहुल गांधी के कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें पटना एयरपोर्ट से बापू सभागार जाना था जहां वो संविधान सम्मेलन में भाग लेने वाले थे। लेकिन राहुल गांधी अचानक होटल मोर्या पहुंच गए। राहुल गांधी ने यहां तेजस्वी यादव से मुलाकात किया। दोनों के बीच मुलाकात हुई जिसके बाद राहुल गांधी तेजस्वी यादव के साथ उनके कमरे में चले गए। बंद कमरे में दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो रही है। राहुल गांधी बिहार में पूरे 6 घंटे रहने वाले हैं। इस दौरान वो कई कार्यक्रम में भाग लेंगे।

सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं के साथ दो घंटे की बातचीत के दौरान विधानसभा चुनाव पर पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी। राहुल गांधी कार्यकर्ताओं और नेताओं को चुनावी तैयारी के लिए गाइड करेंगे। ज्यादा से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करने के लिए टिप्स देंगे। राहुल गांधी के इस दौरे से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में उत्साह है, और इसे पार्टी के लिए एक अहम मौका माना जा रहा है, खासकर आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए।

ये भी पढ़ें…RJD को मिल सकता है नया प्रदेश अध्यक्ष, बड़ी बैठक में लालू-तेजस्वी करने जा रहे…

Share This Article