राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए : रविशंकर प्रसाद

2 Min Read

नालंदा, संवाददाता
नालंदा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के विधानसभा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद रविशंकर प्रसाद ने विपक्षी पार्टियों पर तीखे हमले किए। बिहार शरीफ में आयोजित इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में बिहार सरकार के मंत्रियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
रविशंकर प्रसाद ने दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ किए गए कथित अपमानजनक टिप्पणियों की घोर निंदा की। उन्होंने कहा कि दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी के ऊपर गंदे अपशब्दों का प्रयोग किया गया है। यही तो उनका स्तर है। प्रधानमंत्री की माताजी के बारे में भी अपमानजनक बातें की गई हैं।
उन्होंने आगे कहा की भारत के प्रधानमंत्री और उनकी माता, जिन्होंने गरीबी में भारत के प्रधानमंत्री को बड़ा किया, उनके बारे में ऐसे शब्दों का प्रयोग करना अत्यंत शर्मनाक है।
रविशंकर प्रसाद ने अपने संबोधन में वोटर लिस्ट को लेकर उठाए जा रहे सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ये जो दोनों युवराज वोटर लिस्ट के बारे में चर्चा कर रहे हैं, यह बिहारवासियों का अपमान है। बिहार के मतदाताओं का अपमान अब और नहीं सहा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि बिहार के मतदाताओं ने नीतीश कुमार, नरेंद्र मोदी और अन्य एनडीए नेताओं को ईमानदारी से जिताया है।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने विपक्षी पार्टियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें वोट नहीं मिलता इसलिए वे इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में भी एनडीए को भारी बहुमत से जीत हासिल होगी।
रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से माफी मांगने की अपील करते हुए कहा कि राहुल गांधी जी को माफी मांगनी चाहिए, लेकिन उनका इतना अहंकार है कि वे माफी नहीं मांगेंगे। उन्होंने कांग्रेस पार्टी के इस व्यवहार को शर्मनाक बताया।

Share This Article