15 अगस्त के बाद राहुल-तेजस्वी की पद यात्रा, पहले 10 अगस्त से शुरु होने वाली थी, नए शेड्यूल के साथ..

By Aslam Abbas 103 Views Add a Comment
3 Min Read

राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की शुरु होने वाली यात्रा अब 10 अगस्त की बजाय 15 अगस्त के बाद शुरू होगी।राजद की तरफ से आधिकारिक तौर पर जानकारी दी गई है। इस यात्रा को दो चरणों में बिहार के कई जिलों से होते हुए पटना तक पहुंचना था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रियंका गांधी की भी इसमें शामिल होने की संभावना जताई जा रही थी। यात्रा के जरिए महागठबंधन मतदाता सूची में अनियमितताओं, ईवीएम की पारदर्शिता और लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली जैसे मुद्दों को लेकर जनता से सीधा संवाद करना चाहता था।

राष्ट्रीय जनता दल ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि कुछ “अपरिहार्य कारणों” के चलते यह कार्यक्रम अभी स्थगित किया गया है। पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रणविजय साहू ने एक पत्र के ज़रिए जानकारी दी कि 4 अगस्त को यात्रा की जो सूचना जारी की गई थी, उसे फिलहाल निरस्त माना जाए। आगामी कार्यक्रम की जानकारी समय पर सार्वजनिक की जाएगी। इससे पहले 10 से 19 अगस्त तक की यात्रा का विस्तृत शेड्यूल साझा किया गया था, जिसकी शुरुआत सासाराम से होनी थी, लेकिन अब पूरा शेड्यूल नए सिरे से तैयार किया जाएगा।

15 अगस्त के बाद राहुल-तेजस्वी की पद यात्रा, पहले 10 अगस्त से शुरु होने वाली थी, नए शेड्यूल के साथ.. 1

बिहार में आगामी विधानसभा चुनावों से पहले यह यात्रा महागठबंधन की जनता के बीच पकड़ मजबूत करने और बीजेपी-नीत एनडीए सरकार के खिलाफ माहौल बनाने की एक रणनीति मानी जा रही थी। यात्रा का स्थगित होना राजनीतिक विश्लेषकों के बीच कई सवाल भी खड़े कर रहा है, लेकिन राजद और कांग्रेस दोनों ने स्पष्ट किया है कि यह सिर्फ तिथि परिवर्तन है, इरादा अटल है।

वोट का अधिकार सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं है, यह लोकतंत्र की आत्मा है. यही संदेश देने के लिए निकाली जा रही यात्रा भले ही कुछ दिनों के लिए रुकी हो, लेकिन इसके राजनीतिक प्रभाव और उद्देश्य अब भी जारी हैं और स्पष्ट हैं। अब देखना होगा कि 15 अगस्त के बाद की नई तारीखों में यह यात्रा क्या तेवर और ऊर्जा लेकर सामने आती है।

ये भी पढ़ें…सनातन आस्था पर राजनीति, चुनाव आयोग पर हमला और झूठ का सहारा, कांग्रेस और राजद की बौखलाहट-ऋतुराज सिन्हा

Share This Article