- Advertisement -

लाइव बिहार: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी अपने पॉलिटिकल करियर से ज्यादा बयानों के लिए फेमस रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार चुनाव के प्रचार के दौरान ईवीएम को लेकर राहुल गांधी का एक बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, बिहार के अररिया में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. ईवीएम को लेकर भी राहुल गांधी ने अपने एक अलग फंडा भी बताया. साथ ही गठबंधन की जीत का भी दावा किया है.

अररिया में जनसभा को संबोधित करते राहुल गांधी ने कहा कि वीएम ईवीएम नहीं है, बल्कि एमवीएम – मोदी वोटिंग मशीन है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार के युवाओं के दिल में गुस्सा है. फिर चाहे तो ईवीएम हो या एमवीएम हो, गठबंधन जीतने जा रहा है. तो वहीं राहुल गांधी के एमपीएम वाले बयान पर लोगों ने भी जमकर ताली बजाई. अब राहुल गांधी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है.


भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लौरिया में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. जेपी नड्डा ने कहा कि “जंगल राज के राजकुमार बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता थे, फिर भी उन्होंने एक बार भी विधानसभा में भाग नहीं लिया. वह लोगों को धोखा दे रहे हैं. इसलिए उन्हें आराम को दें और नीतीश को फिर से मौका

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here