राहुल गांधी की सांसद सदस्यता फिर से बहाल, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया लेटर, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था फैसला

By Aslam Abbas 58 Views
3 Min Read

पटना डेस्कः सुप्रीम कोर्ट के फैसला सुनाने के बाद राहुल गांधी की लोकसभा की सांसद सदस्यता फिर से बहाल हो गई है। अब राहुल गांधी फिर से संसद जा सकेंगे। उनकी सदस्यता फिर से बहाल करने को लेकर आदेश जारी हो गई है। आज सुबह उनकी सदस्यता को फिर से बहाल करने को लेकर लोकसभा सचिवालय से अधिकारिक रूप से आदेश जारी किया गया है। बता दें कि संसद सदस्यता बीते 24 मार्च को उनकी सदस्यता खत्म कर दी गई थी।

वर्ष 2019 में राहुल गांधी ने ‘मोदी उपनाम’ को लेकर दिए एक बयान दिया था, जिसेको लेकर भाजपा के विधायक पूर्णेश मोदी सूरत की निचली अदालत पहुंचे थे. जिला अदालत ने राहुल गांधी को दो साल की सज़ा सुनाई थी. अदालत के इस फ़ैसले के 24 घंटे के बाद ही लोकसभा की उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई थी. हालांकि पिछले शुक्रवार को सर्वोच्च न्यायालय ने राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी थी. इसके बाद आज उनकी सदस्यता बहाल की गई है।

राहुल गांधी की सांसद सदस्यता फिर से बहाल, लोकसभा सचिवालय ने जारी किया लेटर, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया था फैसला 2

राहुल गाँधी की सदस्यता बहाल होने पर कांग्रेस के कई नेता अपनी- अपनी प्रतिक्रिया देकर इस फैसले का स्वागत कर रहे हैं. सभी एक सुर में इस फैसले को न्याय और लोकतंत्र की जीत बता रहे हैं. फैसले से उत्साहित पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड्गे ने एक विडियो साझा किया है जिसमें वे सांसद अधीर रंजन चौधरी को मिठाई खिलाते दिख रहे हैं. वहीं पार्टी मुख्यालय 10, जनपथ पर ढोल- नगाड़े बजा कर इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है.

वहीं, सदस्यता बहाली में हुई देरी पर कांग्रेस के सवालों को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, ‘कांग्रेस पार्टी सबमें (हर मुद्दे पर) अपने मूर्खता का प्रदर्शन करती है. शुक्रवार के बाद शनिवार- रविवार था, इसलिए लोकसभा अध्यक्ष ने आज निर्णय लिया है. इसमें क्या हो गया. ऐसा तो बाकी सांसदों के साथ भी हुआ है. जो कानूनी प्रक्रिया है, हमने बिना देरी उसका पालन किया है. ऑर्डर कॉपी मिलते ही हमने तुरंत सदस्यता बहाल कर दी है’.

Share This Article