“डेड सोच वाले ही भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कह सकते हैं”: ऋतुराज सिन्हा

By Team Live Bihar 509 Views
3 Min Read

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के भारतीय अर्थव्यवस्था को डेड इकोनॉमी (मृत अर्थव्यवस्था) कहे जाने पर खुशी जताने वाले बयान पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री श्री ऋतुराज सिन्हा ने करारा प्रहार करते हुए कहा है कि “भारत को ‘डेड इकोनॉमी’ कहने वाले बयान पर तालियां बजाना राहुल गांधी की ‘डेड सोच’ का परिचायक है, न कि भारत की अर्थव्यवस्था का।”

उन्होंने तीखी टिप्पणी करते हुए कहा, “राहुल गांधी को लगता है कि भारत का अपमान करना कोई उपलब्धि है। जब देश आगे बढ़ रहा हो, तब विदेशी मंचों पर भारत को नीचा दिखाना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं, शर्मनाक भी है। यह वही मानसिकता है जिसने बार-बार देश के गौरव को ठेस पहुँचाई है। जब भारत पूरी दुनिया में आर्थिक महाशक्ति के रूप में उभर रहा है, उस समय इस तरह की बयानबाज़ी साफ दर्शाती है कि राहुल गांधी की सोच आज भी हताशा और दिशाहीनता में डूबी हुई है।”

श्री सिन्हा ने कहा कि राहुल गांधी का यह रवैया नया नहीं है। यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने विदेश में भारत की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया हो। फर्क बस इतना है कि इस बार वे बिना किसी शर्म के खुलेआम यह स्वीकार कर रहे हैं कि उन्हें ट्रम्प जैसे नेता के भारत-विरोधी बयान से ‘खुशी’ मिल रही है। क्या यह वही कांग्रेस है जो कभी ‘भारत माता की जय’ को अपना आदर्श बताती थी? आज राहुल गांधी की राजनीति भारत विरोधी विमर्श पर टिक गई है।”

उन्होंने कहा कि भारत अब 1990 वाला भारत नहीं — ये ‘न्यू इंडिया’ है । राहुल गांधी को यह समझना चाहिए कि आज का भारत वैश्विक मंच पर मजबूती से खड़ा है। “मोदी सरकार की दूरदर्शी नीतियों ने भारत को शीर्ष 5 अर्थव्यवस्थाओं में खड़ा कर दिया है। देश में रिकॉर्ड एफडीआई, ऐतिहासिक इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश और स्टार्टअप क्रांति दिखाती है कि भारत आत्मनिर्भर बन रहा है, और आगे बढ़ रहा है — लेकिन राहुल गांधी हैं कि ‘डेड’ की रट लगाकर अपनी अपरिपक्वता और निराशा का प्रदर्शन कर रहे हैं।”

श्री सिन्हा ने कांग्रेस नेतृत्व से सीधा सवाल पूछा: “क्या राहुल गांधी और उनकी पार्टी अमेरिका की टैरिफ नीति के खिलाफ 140 करोड़ भारतीयों के साथ खड़ी होगी? या हमेशा की तरह विदेशी ताकतों के सुर में सुर मिलाकर भारत को अपमानित करने का ही काम करती रहेगी?”

उन्होंने कहा, “देश की जनता यह देख रही है कि कौन भारत को बदनाम करता है और कौन गर्व से उसका प्रतिनिधित्व करता है। राहुल गांधी जैसे नेता भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को ‘डेड’ कहकर खुद को ही छोटा साबित कर रहे हैं।”

Share This Article