बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बेऊर कारा में छापेमारी की गई. प्रशासन के आदेश पर फुलवारी शरीफ एसडीओ दलबल के साथ बेऊर जेल पहुंचे और पांच टीमें बनाकर जेल के सभी बैरकों में तलाशी ली. इस दौरान कैदियों और बंदिया के पास गुटखा और खैनी जब्त की गई.
तीन घंटे तक चली छापेमारी से बंदियों- कैदियों में मचा रहा हड़कंप. वहीं बेऊर प्रशासन में भी अफरातफरी का माहौल रहा. छापेमारी के बाद एसडीओ ने बताया कि कोई जेल से कोई आपत्तिज़नक वस्तु बरामद नहीं हुआ है.
बिहार विधानसभा चुनाव में सलाखों में बंद अपराधी किसी को डरा-धमका न सकें. इसके लिए पुलिस की ओर से 16 कुख्यातों को बहुत जल्द बेऊर कारा से दूसरे जिलों की जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी की गई है. इन अपराधियों की बकायदा सूची भी तैयार कर ली गई है.
दरअसल, पुलिस को आशंका है कि बेऊर जेल में कुछ ऐसे कुख्यात हैं, जो जेल में रहकर चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं. उनके द्वारा अपने गुर्गों से बड़ी वारदातों को भी अंजाम दिलवाया जा सकता है. ऐसे में इन अपराधियों को दूसरी जेलों में शिफ्ट करने की तैयारी है.