Railway News Report: 12 घंटे का सफर बना 25 घंटे का, कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
Highlights
  • • संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 25 घंटे में पहुंची पटना • तेजस, हावड़ा राजधानी समेत कई ट्रेनें 10–17 घंटे लेट • दिल्ली-पटना रूट पर यात्रियों को भारी परेशानी • कोहरे का असर रेल के साथ हवाई यातायात पर भी

Railway News: कोहरे का असर, दिल्ली-पटना रूट पर ट्रेनों की रफ्तार थमी

Railway News के तहत ठंड के मौसम में यात्रियों की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं। उत्तर भारत में पड़े घने कोहरे का असर रेल यातायात पर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली से बिहार की राजधानी पटना आने वाली ट्रेनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई है। हालात ऐसे हैं कि 12 घंटे का सफर 25 घंटे में पूरा हो रहा है।

शनिवार को दिल्ली से पटना आने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस इस सर्दी के सीजन में सबसे अधिक देरी से पहुंचने वाली ट्रेन रही, जिससे यात्रियों का बुरा हाल हो गया।

Sampoorna Kranti Express Delay: 12 घंटे का सफर बना 25 घंटे का

दिल्ली से पटना पहुंचने में सामान्य तौर पर संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस को करीब 12 घंटे का समय लगता है, लेकिन शनिवार को इस ट्रेन को पटना पहुंचने में पूरे 25 घंटे लग गए। ट्रेन अपने निर्धारित समय से करीब 13 घंटे की देरी से शाम 7 बजे पटना जंक्शन पहुंची।

यात्रियों के मुताबिक, संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस दिल्ली स्टेशन से ही करीब चार घंटे देरी से रवाना हुई थी। इसके बाद रास्ते में तीन से चार स्टेशनों पर ट्रेन 30 मिनट से लेकर एक घंटे तक खड़ी रही, जिससे सफर और लंबा होता चला गया।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/vijay-sinha-revenue-land-reform-action-statement/

Railway News Today: यात्रियों को झेलनी पड़ी भारी परेशानी

Railway News Report: 12 घंटे का सफर बना 25 घंटे का, कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेनों की चाल 2

घंटों तक ट्रेन के रुकने और धीमी रफ्तार से चलने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। खाने-पीने से लेकर बच्चों और बुजुर्गों की दिक्कतें बढ़ गईं। कई यात्रियों ने बताया कि ठंड और कोहरे के बीच लंबा सफर करना बेहद कठिन हो गया।

जहां आमतौर पर रात में पटना पहुंचने वाले यात्री सुबह तक पहुंचते हैं, वहीं इस बार लोगों को पूरे दिन और रात ट्रेन में ही गुजारनी पड़ी।

तेजस और राजधानी एक्सप्रेस का भी बुरा हाल

सिर्फ संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ही नहीं, बल्कि कई प्रमुख ट्रेनें भी घंटों देरी से चलती रहीं। हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस 17 घंटे देरी से पटना पहुंची, जबकि तेजस राजधानी एक्सप्रेस करीब 13 घंटे लेट रही।

इसके अलावा:

  • उदना–पटना स्पेशल: 11 घंटे देरी
  • मगध एक्सप्रेस: 11 घंटे देरी
  • दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस: 14 घंटे देरी
  • ब्रह्मपुत्र मेल: 12 घंटे देरी
  • गरीब रथ एक्सप्रेस: 4 घंटे देरी
  • कोटा–पटना एक्सप्रेस: 3 घंटे देरी
  • इस्लामपुर–हाटिया एक्सप्रेस: 6 घंटे देरी

कुल मिलाकर एक दर्जन से अधिक ट्रेनें अपने तय समय से काफी देरी से पटना पहुंचीं।

Do Follow us. : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Fog Effect on Trains: कोहरे ने बिगाड़ा पूरा सिस्टम

रेल अधिकारियों के अनुसार, घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई थी। सुरक्षा कारणों से ट्रेनों की गति कम रखी गई और कई जगहों पर सिग्नल क्लियर होने का इंतजार करना पड़ा, जिससे देरी बढ़ती चली गई।

Railway News: हवाई यातायात भी प्रभावित

कोहरे का असर सिर्फ रेल यातायात तक सीमित नहीं रहा। पटना एयरपोर्ट पर भी शनिवार को इसका व्यापक असर देखने को मिला। यहां कुल 22 उड़ानें देरी से संचालित हुईं। हालांकि राहत की बात यह रही कि एक भी फ्लाइट रद्द नहीं की गई।

पटना से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6ई 805 करीब दो घंटे देरी से रवाना हुई। वहीं एयर इंडिया एक्सप्रेस की दिल्ली जाने वाली फ्लाइट एक घंटे देरी से उड़ी। इंडिगो की रांची जाने वाली फ्लाइट 6ई 6902 और चंडीगढ़ जाने वाली फ्लाइट 6ई 6485 भी एक से ढाई घंटे की देरी से रवाना हो सकीं।

Railway News Update: अगले कुछ दिनों तक राहत नहीं

मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में भी उत्तर भारत में घना कोहरा बना रह सकता है। ऐसे में रेल और हवाई यात्रियों को अभी और परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

Do Follow us. : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article