आज भी पटना समेत 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, आपदा प्रबंधन विभाग ने दी चेतावनी

By Team Live Bihar 91 Views
1 Min Read

पटना समेत पूरे बिहार के मौसम में आए बदलाव का दौर आज भी जारी रहेगा मौसम विभाग में आज भी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है पटना के साथ-साथ गया नालंदा बेगूसराय मुजफ्फरपुर समेत 17 जिलों में आने के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है.

इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इसे जरुरी अलर्ट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने खतरनाक वज्रपात होने की भी आशंका जताई है. पश्चिमी एवं मध्य बिहार में कुछ एक स्थान पर भारी से अधिक बारिश होने की आशंका है.

वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने यह साफ़ कह दिया है कि अभी बारिश से कोई राहत मिलने वाली नहीं है. 27 सितंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. संभव है कि कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति कायम हो जाये. बारिश के इस दौर के बाद पिछले दिनों की भांति गर्मी नहीं पड़ेगी. इधर बिहार में पिछले चौबीस घंटे में दर्जनों स्थानों पर भारी से भी अधिक बारिश दर्ज की गयी है.

Share This Article