पटना समेत पूरे बिहार के मौसम में आए बदलाव का दौर आज भी जारी रहेगा मौसम विभाग में आज भी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है पटना के साथ-साथ गया नालंदा बेगूसराय मुजफ्फरपुर समेत 17 जिलों में आने के साथ मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना जताई गई है.
इसके अलावा आपदा प्रबंधन विभाग ने भी इसे जरुरी अलर्ट घोषित कर दिया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने खतरनाक वज्रपात होने की भी आशंका जताई है. पश्चिमी एवं मध्य बिहार में कुछ एक स्थान पर भारी से अधिक बारिश होने की आशंका है.
वहीं, मौसम वैज्ञानिकों ने यह साफ़ कह दिया है कि अभी बारिश से कोई राहत मिलने वाली नहीं है. 27 सितंबर तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा. संभव है कि कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति कायम हो जाये. बारिश के इस दौर के बाद पिछले दिनों की भांति गर्मी नहीं पड़ेगी. इधर बिहार में पिछले चौबीस घंटे में दर्जनों स्थानों पर भारी से भी अधिक बारिश दर्ज की गयी है.