बारिश ने किसानों की तोड़ दी कमर, पटना में करोड़ों के प्याज और गेहूं फसल बर्बाद

3 Min Read

पटनाः बिहार के सभी जिलों में हल्की और तेज बारिश हुई है। पटना जिले के सभी इलाकों में भी लगातार बारिश हो रही है। अब इस बारिश से किसानों का हालात पूरी तरह खराब हो चुकी है। करोड़ो रुपये का प्याज और गेहूं की फसल बर्बाद हो गई। पटना जिला क्षेत्र में प्याज की खेती भारी मात्रा में होती है, जो अब प्याज लगभग तैयार हो चुके हैं। किसानों ने उसे जमीन से निकाल कर खेत में छोड़ दिया था और गोदाम में ले जाने की तैयारी में थे, लेकिन वर्षा हो जाने से खेतों में पानी जमा हो गया और सैकड़ो एकड़ में लगा प्याज खराब हो गया है।

पटनासिटी का जल्ला इलाका और फतुहा, बख्तियारपुर, बाढ़ और मोकामा के टाल इलाकों में बड़े पैमाने पर प्याज की खेती होती है, जो तैयार हो चुका थी। इसकी बर्बादी होने के बाद किसान अब सरकार से राहत की टकटकी लगाए हुए हैं। दरअसल किसान प्याज को उखाड़ कर पहले खेत में छोड़ देते हैं, उसके बाद उसके पत्ती को सूखने के बाद काट कर उसे बोर में पैक करके गोदाम तक ले जाते हैं।

पटना जिले और नालंदा जिले में प्याज की खेती भारी मात्रा में होती है, क्योंकि यहां की मिट्टी प्याज के लिए उपयुक्त है। दूर-दूर से किसान इन जगहों पर आकर पट्टे पर जमीन लेते हैं और प्याज की खेती करते हैं। किसान महेंद्र यादव ने कहा कि चार लाख रुपये लगाकर 20 बीघा पट्टे पर जमीन लिए। फसल पूरी अच्छी तैयार हुई थी, लेकिन बारिश हो जाने से अब कौड़ी के भाव भी नहीं बिकेगी।

इस प्याज को उखाड़ने के लिए खगड़िया, मानसी, पूर्णिया इलाके से काफी संख्या में गरीब महिला मजदूर लोग आते हैं, अब उनके लिए भी मुसीबत बन गई है। खगड़िया से आई मालती देवी ने कहा कि हम लोग एक महीने के लिए पटना इलाके में आते हैं, हम लोगों की 45 महिलाओं की टीम है, जो प्याज उखाड़ती है. एक कियारी ( खेत में बने लाइन) पर उन्हें 3 किलो प्याज मिलता है।

इस तरह एक महीने काम करने पर अच्छी खासी प्याज लेकर वह जाते हैं और उसे मार्केट में बैचते हैं। लेकिन जब किसान की हालत खराब हुई तो अब उनकी भी स्थिति खराब हो गई है। सुनीता देवी ने बताया कि अब तो यह स्थिति हुई है कि अब हम लोग को घर जाना पड़ेगा और ट्रेन का किराया भी नहीं मिल पाएगा। हम लोग का मरन हो गया है।

ये भी पढ़ें…पटना के जेपी गंगा पथ तक सफर होगा आसान, बिहटा-मनेर मार्ग को लेकर बड़ी खबर आई सामने

Share This Article