पटना में सुबह-सुबह हुई बारिश, बिहार के 8 जिलों में अलर्ट जारी, जानिए

By Aslam Abbas 99 Views
2 Min Read

देश के पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश के बीच बिहार में भी असर देखने को मिल रहा है। सुबह-सुबह राजधानी पटना समेत प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। इसके अलावा मौसम विभाग ने 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की आशंका भी जताई गई है।

बिहार के औरंगाबाद, पश्चिमी चंपारण, कैमूर, गया, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, शिवहर, नवादा और गया में तेज हवा चल रही थी। औरंगाबाद में सबसे अधिक 30.9 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा। आज शनिवार को अहले सुबह से पटना के अलावा सारण, भोजपुर, गोपालगंज और वैशाली समेत अन्य इलाकों में रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिससे तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले 3 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में मध्यम बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात के आसार जताए हैं।

भागलपुर, कटिहार, जुमई, बांका, मुंगेर और नवादा में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग की मानें तो अगले दो-तीन दिन तक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर दिखने वाला है। इससे गर्मी का प्रभाव कम होगा।

बारिश और वज्रपात की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है। लोगों को खराब मौसम के दौरान घरों में रहने के लिए कहा गया है। मेघगर्जन के दौरान पेड़-पौधे के नीचे शरण ना लें. अगर घर से बाहर होने पर अचानक बारिश आ जाए तो सुरक्षित स्थान पर जाकर बैठ जाएं. वहीं बार-बार मौसम बदलना खेती के लिए अच्छा संकेत नहीं है. इससे फसलों के प्रभावित होने की संभावना बढ़ गई है।

ये भी पढ़ें…संजय सरावगी को भूमि सुधार व राजस्व, जीवेश को नगर विकास मंत्रिमंडल विस्तार के बाद नए मंत्रियों को मिले विभाग विभाग पुराने मंत्रियों के विभाग भी बदले

Share This Article