राजगीर में कब से होगा क्रिकेट मैच? जानिए पिच की मिट्टी से लेकर दर्शकों की क्षमत..

By Aslam Abbas 315 Views
2 Min Read

बिहार के के राजगीर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का काम अंतिम चरण में पहुंच चुका है। 72 हजार 843 वर्गमीटर क्षेत्र में फैला भव्य स्टेडियम राजगीर के साथ बिहार के लिए नई पहचान बनेगा। 40 हजार क्षमता वाला स्टेडियम छह मंजिला विशाल पवेलियन का निर्माण हुआ है। इसके निर्माण में अंतरराष्ट्रीय मानकों का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है।

स्टेडियम में कुल 13 पिचें बनाई जा रही हैं। इनमें से 6 पिचों के लिए महाराष्ट्र से विशेष लाल मिट्टी मंगवाई गई है, जबकि शेष 7 के लिए मोकामा से काली मिट्टी लाई गई है। मैदान की सतह को पूरी तरह से समतल और मजबूत बनाने के लिए पहले मिट्टी, फिर स्टोन चिप्स और अंत में बालू डाली गई है, ताकि बारिश के मौसम में भी खेल में कोई बाधा न आए।

इस स्टेडियम का मुख्य आकर्षण इसका छह मंजिला पवेलियन है, जिसमें खिलाड़ियों के लिए अत्याधुनिक ड्रेसिंग रूम, वीआईपी लाउंज, मीडिया सेंटर, प्रेस कॉन्फ्रेंस हॉल, कॉमेंट्री बॉक्स और प्रशासनिक कार्यालय बनाए जा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, कोच और टीम मैनेजर के लिए भी अलग कमरे तैयार किए जा रहे हैं। पवेलियन के डिज़ाइन में भारतीय वास्तुकला की झलक भी मिलेगी।

बता दें कि स्टेडियम के तैयार हो जाने से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों का आयोजन संभव हो पाएगा, जिससे विदेशी पर्यटक भी यहां आएंगे और स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। वहीं, बिहार के हजारों युवा खिलाड़ियों को यहां विश्वस्तरीय मंच मिलेगा, जो उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देगा। राजगीर का यह स्टेडियम बिहार के खेल इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाला है।

ये भी पढ़ें…बिहार प्रीमियर लीग का BCA ने किया ऐलान, IPL की तरह होगा आयोजन, सभी मैचा का..

Share This Article