पटना डेस्कः राजगीर महोत्सव 2024 की शुरुआत आज से हो रही है। स्टेट गेस्ट हाउस मैदान में 21 से 23 दिसंबर तक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम से लेकर खेलकूद की भी प्रतियोगिताएं होंगी। आज की शाम बॉलीवुड के प्रसिद्ध सिंगर जुबिन नौटियाल भी आएंगे।
वहीं रविवार को सिंगर अरुणिता और पवनदीप दर्शकों के बीच अपनी सुर बिखेरेंगे। तीसरे दिन यानी 23 दिसंबर को लोक गायिका मैथिली ठाकुर अपनी प्रस्तुति देंगी। इस महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को भी मंच दिया जाएगा, जो दोपहर 2 से 4 बजे तक अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बता दें कि फिल्मी दुनिया की कई नामचीन हस्तियां जैसे हेमा मालिनी, मिनाक्षी, अनूप जलोटा, कल्पना पटवारी, अलका याज्ञनिक, जसपिंदर नरुला, उदित नारायण, पूर्णिमा, अनुराधा पौडवाल से लेकर कई बड़े-बड़े कलाकार राजगीर महोत्सव में आ चुके हैं।
इस बार राजगीर महोत्सव में “जहां नारी, वहां विजय” थीम पर आधारित महिला महोत्सव है। जिसमें नृत्य, गायन, क्विज, कुकिंग, फैंसी ड्रेस जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। खेल जगत में युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए कबड्डी, खो-खो, क्रिकेट जैसे आउटडोर खेलों के साथ कराटे, वुशु और ताईक्वांडो जैसे इनडोर खेल भी होंगे।
महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जिला प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेन्द्र कुमार भी मौजूद रहेंगे। वहीं, जिले के सभी विधायकों के अलावा जिला परिषद की अध्यक्ष तनुजा कुमारी, उपाध्यक्ष नरोत्तम, राजगीर नगर परिषद की मुख्य पार्षद जीरो देवी और उपमुख्य पार्षद मुन्नी देवी आदि मौजूदगी रहेंगे।
ये भी पढ़ें…बॉलीवुड में शर्टलेस होने का ट्रेंड शुरू करने वाले अभिनेता का बर्थ डे स्पेशल, इंटीमेट सीन देकर मचाया था तहलका