राजगीर में घुमना चाहते हैं तो रुक जाइए..आठ सीटर रोपवे 6 दिनों के लिए हुआ बंद, अब..

3 Min Read

नालंदा के राजगीर आने वाले पर्यटकों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर निकलकर सामने आई है। राजगीर में स्थित आठ सीटर रोपवे को आगामी 5 जुलाई से 10 जुलाई तक कुल 6 दिनों के लिए बंद रखने का फैसला किया गया। यह निर्णय पर्यटन विभाग की ओर से लिया गया है।

दरअसल मेंटेनेंस के लिए रोपवे का संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। रोपवे के मुताबिक इस दौरान रोपवे की हर लाइन, केबिन, उपकरण, संरचनाओं और ऑपरेशन सिस्टम की व्यापक तकनीकी जांच और निरीक्षण किया जाएगा। ऑपरेशन के दौरान किसी भी तरह की तकनीकी गड़बड़ी से बचने और पर्यटकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बंद किया गया।

रोपवे मेंटेनेंस कार्य के दौरान हर केबिन की तकनीकी क्षमता, सुरक्षा लॉक सिस्टम, केबल की मजबूती, पुलियों और कंट्रोल पैनल की जांच की जाएगी। साथ ही इमरजेंसी सिस्टम और बचाव उपकरणों की भी टेस्टिंग की जाएगी ताकि परिचालन के समय किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तुरंत सहायता दी जा सके।

रोपवे मैनेजर ने यह भी कहा कि राजगीर रोपवे का संचालन बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों के लिए सुविधाजनक है लेकिन उनकी सुरक्षा विभाग की सर्वोच्च प्राथमिकता है. नियमित जांच और मेंटेनेंस कार्य से रोपवे के सुचारू संचालन में मदद मिलती है. मेंटेनेंस के बाद रोपवे को फिर से चालू करने से पूर्व सुरक्षा मानकों की पुष्टि की जाएगी और सभी तकनीकी रिपोर्ट का परीक्षण करने के बाद संचालन को मंजूरी दी जाएगी।

पर्यटन विभाग और रोपवे मैनेजमेंट ने राजगीर आने वाले पर्यटकों और स्थानीय दुकानदारों से सहयोग की अपील की है कि मेंटेनेंस कार्य के दौरान रोपवे संचालन ठप रहने से पर्यटकों को कुछ असुविधा हो सकती है लेकिन भविष्य में सुरक्षित और बेहतर सुविधा देने के लिए यह कदम जरूरी है. इस दौरान पर्यटक राजगीर के अन्य पर्यटक स्थलों का भ्रमण कर सकते हैं।

बताते चलें कि राजगीर रोपवे जिले के पर्यटन को नई ऊंचाई देने का काम कर रहा है. यह रोपवे विश्व शांति स्तूप, गृद्धकूट पर्वत और आसपास के मनोरम पहाड़ी नजारों तक पर्यटकों को पहुंचाने का एक प्रमुख साधन है. पर्वत की ऊंचाई तक रोपवे की यात्रा पर्यटकों को रोमांचित करने के साथ ही समय की भी बचत कराती है।

ये भी पढ़ें…पटना में बनने जा रहा देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, तीन साल में बनक होगा तैयार

Share This Article