Rajyasabha
- Advertisement -

पटनाः बिहार से राज्यसभा चुनाव के लिए एनडीए से नामांकन भरने वाले उपेंद्र कुशवाहा और मनन मिश्रा के पास कितनी संपत्ति है ? इन दोनों कैंडिडेट में सबसे अधिक पूंजीपति कौन है ? ये सवाल लोग लगातार पूछ रहे होंगे। साथ ही उपेंद्र कुशवाहा और मनन कुमार मिश्रा के ऊपर कितना कर्ज है। इन सभी सवालों का जवाब लिखित में दिया गया है।

दरअसल, एनडीए से इस बार अपना नामांकन करने वाले उपेंद्र कुशवाहा और उनकी पत्नी करोड़पति हैं। उपेंद्र कुशवाहा के पास पति-पत्नी मिलाकर कुल तीन कारें हैं। उनके पास करीब पौने दो करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। कुशवाहा के पास अचल संपत्ति भी है। वहीं भाजपा से राज्यसभा कैंडिडेट मनन मिश्र पर 25 लाख रुपये का बैंक लोन है, जबकि उनके पास आठ एकड़ जमीन है।

राष्ट्रीय लोकमोर्चा से राज्यसभा प्रत्याशी का पर्चा भरने वाले उपेंद्र कुशवाहा के पास पति-पत्नी मिलाकर, उनके पास लगभग पौने दो करोड़ रुपये की चल संपित्त है। इसके अलावा, अचल संपत्ति भी कुशवाहा के पास है। कुशवाहा पर अभी कुल सात मुकदमे भी दर्ज हैं। कुशवाहा के हाथ में दो लाख तो उनकी पत्नी स्नेह लता के पास करीब ढाई लाख रुपये हैं। बैंक खाते में 28 लाख रुपये जमा हैं। जबकि, कुशवाहा की पत्नी के खाते में नौ लाख रुपये से अधिक जमा है। 12 लाख रुपये से अधिक बैंक के देनदार भी उपेंद्र कुशवाहा हैं।

वहीं, भाजपा से राज्यसभा प्रत्याशी मनन मिश्र 25 लाख रुपये का बैंक कर्ज है। मिश्र ने चुनाव आयोग को दिए शपथ पत्र में बताया है कि उनके पास आठ एकड़ भूमि है। इसका वर्तमान बाजार मूल्य मिश्र ने 25 लाख रुपये बताया है। मिश्र की वार्षिक आय 1.52 करोड़ रुपये से अधिक है। जबकि उनके पास नकद पांच लाख रुपये है। वहीं, दो करोड़ रुपये विभिन्न बैंकों में जमा है। मिश्र के पांच बैंक खाता है। मिश्र के पास 20 लाख रुपये मूल्य का जेवरात है। मनन के पास लगभग चार करोड़ रुपये मूल्य की चल संपत्ति है।

ये भी पढ़ें…बक्सर सांसद ने भाजपा नेताओं को बताया सड़क छाप, पूर्व सैनिकों के एक कार्यक्रम में पहुंचे सांसद ने दिया ओछा बयान

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here