रक्षाबंधन को लेकर बाजार में बढ़ी चहल-पहल, बहनों की पहली पसंद बनी ये राखियां..डिजाइन देखकर तो..

By Aslam Abbas 330 Views Add a Comment
3 Min Read

बहनों की रक्षा का महापर्व रक्षाबंधन को लेकर अभी से ही बाजार में चहलकदमी शुरु हो गई है। राखी को लेकर पटना में इन दिनों रंग-बिरंगी और कीमती राखियों से पूरी तरह गुलजार नजर आ रहा है। पिछले साल की तुलना में इस बार लोगों का रुझान सोने और चांदी की तरफ बढ़ा है। भाई-बहन के प्रेम और त्योहार की गरिमा में कोई कमी नहीं आये इसलिए राखी की बिक्री में काफी तेजी आई है।

इस साल पारंपरिक धागों के साथ-साथ सोने-चांदी की राखियों की मांग में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। बाजार में अब ब्रांडेड और डिजाइनर राखियां भी खूब लोकप्रिय हो रही हैं। बता बता दें कि राखियां पतली सोने की चेन से लेकर हीरे या कुंदन जड़ी डिजाइन में आती हैं, जो ग्राहकों को खूब लूभा रही हैं। इसके साथ ही दुकानदारों का कहना है कि सोने और चांदी की आकर्षक राखियों की मांग में इस बार खासा उछाल आया है, और बहनें अपनी पसंद के अनुसार खूबसूरत राखियां खरीद रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, इस बार सोने और चांदी की राखियों की मांग पिछले साल की तुलना में लगभग 20 प्रतिशत अधिक बढ़ गई है। इस बार राखियों के डिजाइनों में भी नया चलन देखने को मिल रहा है, जिसमें भगवान गणपति, राधा-कृष्णा, मोरपंख-बांसुरी, ओम, स्वास्तिक और रुद्राक्ष से जुड़ी थीम वाली राखियां काफी लोकप्रिय हैं, इसके साथ ही पर्सनलाइज्ड राखियों का भी क्रेज बढ़ा है, जिसमें भाई का नाम या राशि उकेर कर राखी को खास बनाया जा रहा है।

व्यापारियों का मानना है कि रक्षाबंधन सिर्फ एक त्योहार नहीं, बल्कि भावनाओं का प्रतीक है, और इस दिन बहनें अपने भाइयों के लिए खास तोहफे की तरह राखी चुनने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। बिहार राज्य व्यवसाय संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय गुप्ता ने कहा कि राखी का कारोबार इस बार बढ़ा है और बहनें अब अपने भाइयों के साथ-साथ भाभी को भी बड़ी और खूबसूरत राखियां बांध रही हैं, जिससे बाजार में राखियों की मांग और भी बढ़ी है।

इसके अलावा, रक्षाबंधन के अवसर पर ऑनलाइन बाजार में भी राखियों की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि देखी गई है। कई ज्वेलरी ब्रांड और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स ने खास रक्षाबंधन कलेक्शन लॉन्च किए हैं, जिससे दूर-दराज के ग्राहक भी घर बैठे सुंदर राखियां खरीद पा रहे हैं। इस तरह, आधुनिक और पारंपरिक दोनों तरह की राखियों ने इस साल त्योहार को और भी खास बना दिया है।

ये भी पढ़ें…सुल्तानगंज से देवघर तक उमड़ा श्रद्धा का जन सैलाब, लाखों कांवरियों ने शिवलिंग पर किया जलाभिषेक..

Share This Article