- Advertisement -

लाइव बिहार: आरजेडी के पूर्व सीनियर लीडर रघुवंश प्रसाद सिंह के लाख विरोध करने के बावजूद रामा सिंह ने आरजेडी में एंट्री ले ही ली. बुधवार देर रात तेजस्वी यादव ने रामा सिंह को सिंबल बांट दिया है. सिंबल मिलने के बाद मायूस रामा सिंह के चेहरे पर मुस्कान लौट आयी है.

सिंबल मिलने से गदगद रामा सिंह ने कहा कि उनकी रघुवंश प्रसाद से कभी कोई दुश्मनी नहीं रही है. उनका घर मेरे घर के पास ही है. अगर जरूरत पड़ी तो हम उनके परिजनों से भी वोट मांगने के लिए उनके दरवाजे पर जाएंगे. रामा सिंह ने साफ कर दिया है कि वह चुनाव लड़ने नहीं जा रहे हैं. उनकी पत्नी महनार सीट से चुनाव लड़ेगी. रामा सिंह ने दावा किया है कि उनके आने से पार्टी मजबूत होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी.

बताया जा रहा है कि रामा सिंह की पत्नी वीणा सिंह महनार से चुनावी मैदान में खड़ी हो रही हैं. रामा सिंह इस कोशिश में कई महीनों से लगे हुए थे. लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह इसका विरोध कर रहे थे. रघुवंश प्रसाद के निधन के बाद आखिरकार आरजेडी ने रामा सिंह को सिंबल देते हुए रघुवंश प्रसाद सिंह के विरोध को गलत साबित कर दिया.

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here