शहीद रामबाबू का पार्थिव शरीर पहुंचा पटना एयरपोर्ट, तेजस्वी यादव ने भी दी श्रद्धांजलि

By Aslam Abbas 299 Views
2 Min Read

बिहार के सीवान जिले के वीर सपूत रामबाबू प्रसाद (27) का पार्थिव शरीर मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचा। राज्य भर में शोक की लहर दौड़ गई। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर पहुंचकर शहीद जवान को श्रद्धांजलि दी और उनके बलिदान को याद किया। बता दें कि पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमले में रामबाबू प्रसाद शहीद हो गए थे।

रामबाबू प्रसाद जम्मू-कश्मीर बॉर्डर पर तैनात थे, 12 मई को पाकिस्तानी ड्रोन अटैक में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी जान चली गई। वे देश की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक S-400 एयर डिफेंस सिस्टम में अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। शहीद रामबाबू का घर सीवान जिले के गौतम बुद्ध नगर थाना क्षेत्र के वसिलपुर गांव में है। उनके पिता स्वर्गीय रामविचार सिंह बड़हरिया प्रखंड के हरिहरपुर पंचायत के पूर्व उप मुखिया थे।

रामबाबू की शादी हाल ही में, 14 दिसंबर 2024 को हुई थी। अप्रैल में वे छुट्टी पर सीवान आए थे और वहां से वापस ड्यूटी पर लौटे थे। उनका ट्रांसफर उदयपुर हो गया था, लेकिन पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उन्हें फिलहाल जम्मू-कश्मीर में ही ड्यूटी पर रोक लिया गया।

शहीद का पार्थिव शरीर अब उनके पैतृक गांव लाया जाएगा, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शहीद के भाई अखिलेश सिंह से वीडियो कॉल पर बातचीत कर संवेदना जताई और हर संभव सहायता का भरोसा दिया. रामबाबू की शहादत ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे बिहार को गर्व और शोक से भर दिया है।

ये भी पढ़ें…मोहम्मद इम्तियाज के परिजनों को नीतीश सरकार देगी 50 लाख, CM आज जायेेंगे शहीद जवान के गांव..

Share This Article