Ranji Trophy 2025-26: प्लेट फाइनल में बिहार की जबरदस्त बढ़त, 522 रन बनाकर मणिपुर पर बनाया दबाव

आपकी आवाज़, आपके मुद्दे

5 Min Read
रणजी ट्रॉफी 2025-26 प्लेट फाइनल में बिहार की मजबूत बल्लेबाजी
Highlights
  • • बिहार ने पहली पारी में 522 रन बनाए • बिपिन सौरभ की शानदार 143 रन की पारी • सुरज कश्यप का नाबाद 83 रन का योगदान • मणिपुर 393 रन पीछे, 3 विकेट पर 129 रन • दूसरे दिन का खेल पूरी तरह बिहार के पक्ष में

Ranji Trophy 2025-26: प्लेट ग्रुप फाइनल में बिहार का दबदबा

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप फाइनल मुकाबले के दूसरे दिन बिहार की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली है। पटना के मोईन-उल-हक़ स्टेडियम में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में बिहार ने अपनी पहली पारी को आगे बढ़ाते हुए 135.5 ओवर में 522 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इस दमदार बल्लेबाजी के दम पर बिहार ने मणिपुर के सामने बड़ा मानसिक और स्कोरबोर्ड दबाव बना दिया है।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मणिपुर की टीम अपनी पहली पारी में 3 विकेट खोकर 129 रन ही बना सकी है और वह अभी बिहार से 393 रन पीछे चल रही है। आंकड़े साफ तौर पर बताते हैं कि दूसरे दिन का खेल पूरी तरह बिहार के नाम रहा।

Ranji Trophy 2025-26: पहले दिन की मजबूत नींव पर दूसरे दिन विशाल स्कोर

मुकाबले के पहले दिन बिहार ने 7 विकेट के नुकसान पर 328 रन बनाकर एक मजबूत आधार तैयार किया था। कप्तान साकिबूल गनी की 108 रन की शतकीय पारी ने टीम को स्थिरता दी थी। दूसरे दिन सुबह जब खेल शुरू हुआ, तो निचले क्रम के बल्लेबाजों ने इसी नींव को बड़े स्कोर में तब्दील करने का जिम्मा संभाला।

बिहार के बल्लेबाजों ने दूसरे दिन धैर्य, अनुशासन और साझेदारियों के दम पर मणिपुर के गेंदबाजों को लगातार दबाव में रखा और टीम को 500 रन के पार पहुंचाया।

यह भी पढ़े : https://livebihar.com/india-idea-presidency-democracy/

बिपिन सौरभ की शानदार शतकीय पारी

बिहार की पहली पारी में विकेटकीपर बल्लेबाज बिपिन सौरभ ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 189 गेंदों पर 143 रन की जिम्मेदारी भरी पारी खेली। इस पारी में 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। बिपिन सौरभ ने क्रीज पर लंबा समय बिताते हुए न केवल स्कोर को गति दी, बल्कि निचले क्रम के बल्लेबाजों को भी आत्मविश्वास दिया।

सुरज कश्यप और निचले क्रम का योगदान

बिपिन सौरभ के अलावा सुरज कश्यप ने नाबाद 83 रन की उपयोगी पारी खेली। उनके इस संयमित प्रदर्शन ने बिहार को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में निर्णायक भूमिका निभाई। खालिद ने 37 रन और प्रशांत कुमार सिंह ने 13 रन का योगदान देकर टीम के स्कोर को और मजबूत किया।

इन सभी पारियों का फायदा यह हुआ कि बिहार की टीम पहली पारी में 522 रन तक पहुंचने में सफल रही और मणिपुर पर बड़ा दबाव बना सकी।

Ranji Trophy 2025-26: मणिपुर की गेंदबाजी का संघर्ष

Ranji Trophy 2025-26: प्लेट फाइनल में बिहार की जबरदस्त बढ़त, 522 रन बनाकर मणिपुर पर बनाया दबाव 1

मणिपुर की ओर से गेंदबाजी में रेक्स सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 32 ओवर में 6 मेडन डालते हुए 117 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। उनके अलावा जोतिन फेइरोइजाम और बिश्वरजीत को दो-दो विकेट मिले, जबकि किशन सिंघा को एक सफलता मिली।

हालांकि गेंदबाजों को कुछ सफलताएं जरूर मिलीं, लेकिन बिहार के बल्लेबाजों ने लंबी पारियां खेलकर गेंदबाजों को पूरी तरह थका दिया और स्कोरबोर्ड पर लगातार रन जोड़ते रहे।

Do Follow us : https://www.facebook.com/share/1CWTaAHLaw/?mibextid=wwXIfr

Ranji Trophy 2025-26: मणिपुर की पहली पारी की संभली हुई शुरुआत

बड़े लक्ष्य के दबाव में बल्लेबाजी करने उतरी मणिपुर की टीम ने शुरुआत संभलकर की। करनाजीत यादव ने 21 रन बनाए, जबकि उलेन्याई ख्वैराकपम ने 26 रन की पारी खेली। बशीद ने 13 रन का योगदान दिया।

दिन का खेल समाप्त होने तक रोनाल्ड एम 38 रन और जॉनसन 22 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं। हालांकि मणिपुर ने विकेट बचाने की कोशिश की, लेकिन रन गति धीमी रहने के कारण टीम अब भी बड़ी पिछड़ में है।

बिहार की अनुशासित गेंदबाजी

बिहार की ओर से गेंदबाजी में हिमांशु सिंह और खालिद को एक-एक विकेट मिला। सुरज कश्यप ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए मणिपुर के बल्लेबाजों पर दबाव बनाए रखा और रन गति को नियंत्रित किया।

बिहार के गेंदबाजों ने लाइन-लेंथ में निरंतरता बनाए रखते हुए मणिपुर को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया, जिसका असर स्कोरबोर्ड पर साफ दिखा।

Ranji Trophy 2025-26: दूसरे दिन का खेल पूरी तरह बिहार के नाम

रणजी ट्रॉफी 2025-26 के प्लेट ग्रुप फाइनल का दूसरा दिन हर लिहाज से बिहार के पक्ष में रहा। विशाल पहली पारी, मजबूत बढ़त और अनुशासित गेंदबाजी के दम पर बिहार ने मुकाबले पर मजबूत पकड़ बना ली है।

टीम तीसरे दिन भी इसी रणनीति, धैर्य और अनुशासन के साथ खेल को आगे बढ़ाने का प्रयास करेगी ताकि इस खिताबी मुकाबले में निर्णायक बढ़त को जीत में बदला जा सके।

Do Follow us : https://www.youtube.com/results?search_query=livebihar

Share This Article