किशोरी के साथ रेप, पुलिस ने आरोपी युवक के पिता को उठाया

By Nitesh Kumar 74 Views
4 Min Read

आरा: भोजपुर जिले के कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने घर से बाहर निकली एक किशोरी को पड़ोस के ही एक युवक ने उठाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद गांव और आसपास में सनसनी फैल गई जिससे गांव में तनाव व्याप्त हो गया . बताया जाता है कि किशोरी की उम्र महज 12 साल है और दुष्कर्म करने वाला युवक उसका पडोसी है. घटना के बाद जब लड़की खून से लथपथ होकर घर आई और अपनी मां को घटना की जानकारी दी तो परिजनों के होश उड़ गए. तुरंत डायल 112 पर फोन करके परिजनों ने पुलिस को बुलाया. दुष्कर्म की शिकार किशोरी के पिता ने बताया कि रविवार की रात में उनकी बेटी शौच के लिए बाहर जा रही थी. उन्होंने मना करते हुए कहा था कि घर में ही शौच चली जाओ लेकिन वह गर्मी होने की बात कहकर नहीं मानी और चली गई. उन्होंने कहा कि गांव में ही एक मंदिर है जहां अंधेरा रहता है. वहीं आरोपित लड़का बैठा था. उसने बेटी से पूछा कि कहां जा रही हो तो उसने डांटते हुए कुछ कह दिया होगा. इसके बाद वह बच्ची को कंधे पर उठाकर बगीचे में लेकर चला गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. बच्ची घर आई तो उसने अपनी मां को इस घटना की जानकारी दी. बच्ची खून से लथपथ थी. किशोरी के पिता ने बताया कि उसने डायल 112 पर इसकी जानकारी पुलिस को दी. इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और बच्ची के परिजन आरोपित के घर गए लेकिन वह घर में नहीं था. उसकी मां भी नहीं थी. इसके बाद पुलिस ने उसके पिता, छोटे भाई और बहन को पूछताछ के लिए थाने लेकर चली गई. पीड़ित के पिता ने सरकार से मांग की है कि आरोपित को बीच चौराहे पर खड़ा कर गोली मार दी जाए या फांसी दे दी जाए. उधर घटना के बाद आरा सदर अस्पताल में बच्ची की मेडिकल जांच कराई गई है. घटना के संबंध में भोजपुर के एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि रात करीब नौ बजे स्थानीय थाने को एक नाबालिग लड़की के साथ रेप करने की सूचना मिली थी. स्थानीय पुलिस और वरीय पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. पीड़िता की उम्र लगभग 12 साल बताई जा रही है. मेडिकल टेस्ट और इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल लाया गया. पीड़िता और परिजनों के प्राथमिक बयान के आधार पर पड़ोस के ही रहने वाले नाबालिग लड़के और उसके पिता पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है.प्रथम दृष्टया परिवार वालों के आरोप के आधार पर छापामारी करते हुए आरोपित के पिता को पुलिस थाने लाया गया है. आरोपित की गिरफ्तारी के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम छापेमारी कर रही है. एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर रवाना हो गई है.

Share This Article