पटना, संवाददाता।
राजधानी पटना में पुलिस के लिए एक शर्मिंदगी भरी घटना सामने आई है। पटना मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल(पीएमसीएच) में स्वास्थ्य जांच के लिए आया दुष्कर्म का आरोपित कैदी वार्ड से फरार हो गया है। बताया जा रहा है कि यह घटना पुलिस की लापरवाही से हुआ है। जब से दुष्कर्म का आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकला है, तब से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। इस चूक ने बिहार पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है किे दुष्कर्म का आरोपित पुलिस की मिली भगत से ही कैदी वार्ड से फरार हुआ।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी धनंजय सिंह छपरा जिले के गड़खा थाना क्षेत्र के गोहपुर गांव का रहने वाला है। वह दुष्कर्म के एक मामले में आरोपी था। कोर्ट की शिकायत के आधार पर उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने उसे 2 अप्रैल को गिरफ्तार किया, लेकिन गिरफ्तारी के बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज हुआ। डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया। सुबह पीएमसीएच में इलाज के दौरान वह फरार हो गया। छपरा के एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने आरोपी की सुरक्षा में तैनात सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार, जमादार अजय प्रजापति, चौकीदार मितेंद्र राय, रमेश कुमार राय और रामबराई राय से स्पष्टीकरण मांगा गया है। एसएसपी ने कहा कि यह गंभीर लापरवाही का मामला है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।