रक्सौल संवाददाता
झारखंड निवासी प्रिया कुमारी, जिन्हें गांव की एक महिला बहला-फुसलाकर दिल्ली ले गई थी, शोषण से तंग आकर वहां से भाग निकलीं। रास्ता भटककर रक्सौल पहुंचने पर वह एक घर में काम करने लगीं, जहां उनकी मुलाकात एक एनजीओ से हुई। एनजीओ की सूचना पर डायल 112 की सहायता से पुलिस को इसकी जानकारी दी गई।
स्थानीय संगठन ‘स्वच्छ रक्सौल’ और ‘न्याय नेटवर्क परियोजना’ ने प्रिया को ‘माहेर ममता निवास’ में सुरक्षित आश्रय दिलाने में सहयोग किया। इन संस्थाओं ने न केवल प्रिया की देखभाल की, बल्कि उनके परिवार से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित घर पहुंचाने का मार्ग भी प्रशस्त किया।
आज, औपचारिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद, प्रिया को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों ने रक्सौल पुलिस, स्वच्छ रक्सौल, न्याय नेटवर्क परियोजना, माहेर ममता निवास और अन्य सहयोगी संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने इस मानवीय प्रयास की सराहना करते हुए सभी को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
रक्सौल पुलिस और सामाजिक संगठनों ने प्रिया को वापस घर पहुंचाया झारखंड निवासी प्रिया को सुरक्षित वापसी से मिली राहत
