- Advertisement -

Desk: परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी. गलत जवाब पर एक चौथाई अंक काट लिए जाएंगे : भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ऑफिस अटेंडेट के पदों पर भर्ती के लिए बंपर वैकेंसी निकाली है. नोटिफिकेशन के अनुसार 841 रिक्त पदों पर भर्ती की जानी है. इन पदों के लिए 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. अभ्यर्थियों को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए परीक्षा का सिलेबस और उसके पैटर्न को समझकर तैयारी शुरू कर देनी चाहिए.

ऑफिस अटेंडेट भर्ती के लिए सीबीटी परीक्षा का सिलेबस : क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट टेस्ट : समय और दूरी की अवधारणा, समय और कार्य, लघुत्तम समापवर्तक-महत्तम समापवर्तक, सरल और चक्रवृद्धि ब्याज, औसत, कंप्रिहेंसन, प्रॉबिबेलिटी, पाइप और सिस्टर्न, क्रमचय और संयोजन आदि से संबंधित सवाल पूछे जाते हैं.

जनरल अवेयरनेस : भारत सहित विश्व का करंट अफेयर्स, भूगोल, इतिहास और राजनीतिक शास्त्र, सामान्य विज्ञान, बजट, भारतीय अर्थव्यवस्था आदि से संबंधित सवाल आते हैं.

रीजनिंग : नंबर सीरीज, रक्त संबंध, एनालॉजी, कोडिंग-डिकोडिंग, प्रतीक, रो अरेंजमेंट, डायरेक्शन बेस्ड कंसेप्ट, ऑड वन आउट आदि.

अंग्रेजी भाषा : रीडिंग कंप्रिहेंसन, पर्यायवाची, विलोम, वाक्य सुधार, शब्द अर्थ आदि.

-कंप्यूटर बेस्ड परीक्षा (CBT) के लिए 90 मिनट का समय होगा, यह परीक्षा 120 अंकों की होगी -चारो खंड से 30-30 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे -सभी प्रश्न एक-एक अंक के होंगे -सीबीटी परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक चौथाई अंक काटे जाएंगे -फाइनल सेलेक्शन सीबीटी परीक्षा में हासिल अंकों के आधार पर होगा

भाषा दक्षता परीक्षा : सीबीटी परीक्षा में पास होने के बाद भाषा दक्षता का टेस्ट होगा, भाषा दक्षता की परीक्षा क्वॉलिफाइंग होगी -भाषा दक्षता में संबंधित राज्य की आधिकारिक/स्थानीय भाषा का टेस्ट होगा

परीक्षा की तैयारी के टिप्स : -परीक्षा में उसी प्रश्न के जवाब दें, जिसके उत्तर को लेकर निश्चित हों-आरबीआई ऑफिस अटेंडेंट के सैपल पेपर सॉल्व करें-कई सारे मॉक टेस्ट दें, इससे कमियां दूर करने में मदद मिलेगी-जितना पढ़ें, उसका रिवीजन भी करते जाएं-परीक्षा से ठीक पहले नया पढ़ना बंद कर दें-संतुलित आहार ग्रहण करें-आठ घंटे की नींद लें

- Advertisement -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here