2 महीने पहले बना आरसीसी पूल धंसा, निर्माण काम मे लापरवाही का आरोप ठेकेदार-इंजीनियर के गठजोड़ पर सरकार नरम, सड़क टूटने से गांवों का संपर्क कटा

By Team Live Bihar 95 Views
2 Min Read

गयाजी, संवाददाता
गयाजी के इमामगंज प्रखंड के विजैनी गांव क्षेत्र में दो महीने पहले बनी आरसीसी पुलिया पानी के तेज बहाव में धंस गई। पुलिया के साथ सड़क का भी एक हिस्सा बह गया। इससे दर्जनों गांव का संपर्क इमामगंज प्रखंड मुख्यालय और डुमरिया स्टेट हाईवे 69 से टूट गया है।
इस पुलिया के बन जाने से विजैनी गांव के पास इमामगंज को डुमरिया प्रखंड और पटना स्टेट हाईवे 69 जुड़ गए थे। यहां से कादरगंज, फतेहपुर, मल्हारी, छोटकी कराशन, दुबहल, पाकडीह सहित दर्जनों गांव के लोग बाजार, अस्पताल और सरकारी काम के लिए इमामगंज व डुमरिया आते-जाते थे। पुलिया टूटने से अब इन गांवों के लोगों को लंबा चक्कर लगाकर आना पड़ रहा है। इससे न केवल समय बल्कि पैसा भी बर्बाद हो रहा है।
ग्रामीण अनिल यादव ने बताया कि विभागीय लापरवाही और ठेकेदार की मनमानी के कारण यह पुलिया महज दो महीने में ध्वस्त हो गई। पानी का थोड़ा तेज बहाव आते ही पुलिया नीचे धंस गई और सड़क भी कट गई। लोगों का कहना है कि इस सड़क पर रोज ऑटो, टोटो और ट्रैक्टर समेत कई वाहन चलते थे। अब आवाजाही पूरी तरह से बंद है।
ग्रामीणों ने बताया कि निर्माण काम के प्रति बरती गई लापरवाही के खिलाफ प्रशासन और विभाग को कई बार इसकी सूचना दी गई। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। पुलिया के टूटने से गांव की ऑप्शनल सड़क पर ट्रैफिक बढ़ गया है, जिससे वहां की सड़क भी जर्जर हो गई है। आने वाले बरसात में हालात और भी बिगड़ जाएंगे।
ग्रामीणों ने सरकार और प्रशासन से जांच की मांग की है। उनका कहना है कि दोषी ठेकेदार और विभागीय इंजीनियर पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में इस तरह की लापरवाही दोबारा न हो। पुलिया टूटने के बाद से स्थानीय लोग परेशानी में हैं। बच्चों की स्कूल, मरीजों को अस्पताल और लोगों को जरूरी काम के लिए काफी दिक्कत हो रही है। लोग प्रशासन से जल्द से जल्द ऑप्शनल व्यवस्था और नए पुल के निर्माण की मांग कर रहे हैं

Share This Article