पटना डेस्कः मुंगेर में पूर्व सांसद आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद और दामाद राजहंस की रिशेप्शन पार्टी शनिवार की रात हुई। सुरभि की शादी मुंगेर के जन्मडिग्री दियारा के रहने वाले दयानंद सिंह के पुत्र राजहंस सिंह के साथ 15 फरवरी को पटना में हुई थी। शादी के बाद दुल्हन के स्वागत के लिए मुंगेर के किला परिसर मजिस्ट्रेट कॉलोनी स्थित मैदान में 18 फरवरी शनिवार शाम को रिसेप्शन पार्टी आयोजित की गई।
पार्टी में आनंद मोहन पत्नी लवली आनंद, पुत्र चेतन आनंद सहित परिवार के अन्य लोगों के साथ मुंगेर पहुंचे। बेटी और दामाद को आशीर्वाद दिया। वहीं इस कार्यक्रम में जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, पूर्व एमएलसी संजय सिंह, पूर्व विधायक गणेश पासवान, विधायक नीरज कुमार बबलू सहित कई विधायक ,पूर्व विधायक, एमएलसी सहित कई बड़े नेता शामिल हुए।
इधर रिसेप्शन पार्टी में आने वाले अतिथियों के स्वागत के लिए विशेष तरह की व्यवस्था की गई थी। वीआईपी के अलावा अन्य लोगों को खाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई थी। वहीं खाने में भी अतिथियों के लिए अलग-अलग कई तरह का स्वादिष्ट व्यंजन के स्टॉल लगाया गया था जहां लोगों की काफी भीड़ लगी हुई थी ।
सुरभि आनंद और राजहंस को देखने के लिए लोगों की काफी भीड़ थी। आनंद मोहन स्वयं अपने दामाद राजहंस को सोने का चेन पहना कर आशीर्वाद दिया। वहीं ललन सिंह सहित पूर्व और वर्तमान विधायक के द्वारा गुलदस्ता भेंट कर नव दंपती को आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मुंगेर डीएम नवीन कुमार रिसेप्शन पार्टी में उपस्थित होकर विधायक व सांसद का स्वागत कर रहे थे। डीएम के द्वारा भी दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया गया।