बिहार के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 22 सीटों का रिजल्ट आज, वोटों की गिनती शुरू

By Team Live Bihar 370 Views
1 Min Read

बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों में एनडीए की जीत के बाद अब सबकी निगाहें एमएलएसी के परिणाम पर टिकी हुई है. बिहार के स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के 22 सीटों का रिजल्ट आने वाला है. इसमें शिक्षक से 10 व स्नातक निर्वाचन से 12 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला आने वाला है.

एमआइटी में मतगणना को लेकर कई केंद्र बनाए गए हैं. प्रशासन की तरफ से वहां पर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा चुका है. सुरक्षा को लेकर पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है. सुबह आठ बजे से ही वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

22 अक्टूबर को इन सभी सीटों के लिए मतदान हुए थे. जिसमें तिरहुत स्नातक व शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के तहत वैशाली, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर जिले के मतदाताओं ने मतदान किया था. इस निर्वाचन के तहत चार जिलों में कुल मतदाताओं की संख्या करीब एक लाख तीन हजार है. इसमें शिक्षक निर्वाचन की तुलना में स्नातक के मतदाता ज्यादा है. स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से मंत्री सह जेडीयू के वरीय नेता नीरज कुमार और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से बीजेपी के एमएलसी नवल किशोर यादव प्रमुख चेहरे हैं.

Share This Article