रक्सौल,संवाददाता
आगामी विधानसभा चुनाव 2025 की प्रशासनिक तैयारी के मद्देनजर शनिवार को अनुमंडल कार्यालय सभागार में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) मनीष कुमार ने की।
बैठक में सभी एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर सेक्टर पदाधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में चुनाव आयोग के निर्देशानुसार मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं जैसे रैंप, शौचालय, पीने का स्वच्छ पानी, बिजली की उपलब्धता इत्यादि का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही, केंद्रीय अर्धसैनिक बल के आवास की व्यवस्था, विभिन्न मतदान केंद्रों तक वाहनों की निर्बाध पहुंच और सुरक्षा संबंधी बिंदुओं पर भी विस्तृत समीक्षा की गई।
एसडीओ मनीष कुमार ने पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा चुनाव लोकतंत्र का पर्व है। इसे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसलिए सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों की सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का समयबद्ध भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करें। किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने यह भी कहा कि दिव्यांगजन और वरिष्ठ मतदाताओं की सुविधा पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि कोई भी मतदाता अपने मताधिकार से वंचित न हो।
बैठक के दौरान सभी अधिकारियों को समय-सीमा के अंदर आवश्यक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।
रक्सौल में विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित दिव्यांगजन और वरिष्ठ मतदाताओं की सुविधा पर दिया जाएगा विशेष ध्यान
