भाजपा नेता ऋतुराज सिन्हा पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए विपक्ष पर जोदार निशाना साधा है। उन्होंने खास करके राजद को कटघड़े में खड़ा करते हुए कहा कि बिहार में अगड़ा-पिछड़ा करने की कोशिश अब चलने वाली नाही है। उन्होंने कहा कि इससे बिहार को काफी नुकसान पहुंचा है और समाज का कोई कल्याण नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार की असली लड़ाई गरीबी, अविकसित इंफ्रास्ट्रक्चर और पलायन की समस्या से है।
ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि राजद पुराने मुद्दे को उखाड़कर समाज में नफरत फैलाना चाहती है। अगड़ा-पिछड़ा की राजनीति ने राज्य को सिर्फ पीछे धकेला है। अगर कोई असल मुद्दा है तो वो है पलायन को रोकने का, बिहार में इंफ्रास्ट्रक्चर को बेहतर बनाने का और गरीबी के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ने का है। ताकी बिहार को एक विकसित राज्य के श्रेणी में खड़ा किया जा सके।
कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर ऋतुराज सिन्हा ने कहा कि लॉ एंड ऑर्डर किसी पार्टी या राजनीति का विषय नहीं है बल्कि यह समाज की बुनियादी जरूरत है। उन्होंने कहा कि, अगर कानून-व्यवस्था विफल होती है तो इसकी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की बनती है और इस पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। कानून का राज सुनिश्चित करना राज्य की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
साथ ही चुनाव आयोग और मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर बोलते कहा कि चुनाव आयोग जो भी कदम उठा रहा है वह संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत पूरी तरह वैध है। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने भी आयोग की कार्रवाई को उचित ठहराया है। उन्होंने यह भी याद दिलाया कि वोटर लिस्ट पुनरीक्षण की प्रक्रिया पारदर्शिता और फर्जीवाड़ा रोकने के लिए जरूरी है, लेकिन विपक्षी दलों ने इस पर भी बेवजह विरोध जताया।
ये भी पढ़ें…बिहार में बढ़ते अपराध पर डिप्टी CM विजय सिन्हा का बड़ा खुलासा, बालू और शराब माफिया ने RJD के नेताओं के साथ..